Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी 31 और कांग्रेस पार्टी 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। हालांकि, बीजेपी अभी तक उम्मीदवारों का चयन नहीं कर पा रही है। खबरों की मानें, तो भाजपा अपने लिए जिताऊ प्रत्याशी खोज रही है, जो अभी तक नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में कई मौजूदा विधायकों को अपना टिकट कटने का डर सताने लगा है और वहीं BJP कार्यकर्ता भी असमंजस में है कि आखिर उनके विधानसभा क्षेत्र से किसे टिकट मिलेगा और वो किसके लिए दिल्ली की जनता से वोट मांगेंगे।
दरअसल, विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी और कांग्रेस से कई वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी अपने मौजूदा 16 विधायकों का टिकट काटकर दूसरी पार्टी से आए नेताओं को मौका दिया है। ये ही वजह है कि बीजेपी को अभी तक कोई ठोस उम्मीदवार आप आम आदमी पार्टी के टक्कर का नहीं मिल रहा है और बीजेपी के विधायकों को डर सता रहा है कि उन्हें टिकट मिलेगी या नहीं। वहीं कई विधानसभा सीटें ऐसी है, जिन पर बीजेपी के कई-कई नेता टिकट मिलने की उम्मीद में बैठे हैं।
बता दें कि बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनावों में 70 विधानसभा सीटों में से केवल आठ सीटें ही जीती थी। इन सीटों में रोहिणी को छोड़कर बाकी छह विधानसभा सीटें यमुना पार एरिया की हैं। इनमें बीजेपी के कई नेता अपनी दावेदारी जता रहे हैं। अब देखना ये होगा कि बीजेपी फिर से अपने मौजूदा विधायकों को मौका देगी या फिर इनका भी वोट काटेगी।
पिछले चुनाव में इन सीटों पर जीती थी बीजेपी
1-लक्ष्मीनगर से अभय वर्मा ने मारी थी बाजी।
2-विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा ने जीते थे।
3-रोहतास नगर से जीतेंद्र महाजन ने कब्जा किया था।
4-गांधी नगर से अनिल कुमार वाजपेयी ने आप के नवीन चौधरी को हराया था।
5-घोंडा विधानसभा क्षेत्र से अजय महावर ने जीत हासिल की थी।
6- करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा ने जीत हासिल की थी।
7- रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे।
8-बदरपुर से रामवीर सिंह बिधुड़ी ने जीत हासिल की थी। (रामवीर सिंह बिधूड़ी अब दक्षिणी दिल्ली से सांसद हैं)
ये भी पढ़ें- कौन हैं तरुण यादव?