Logo
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल इन दिनों एक्शन में नजर आ रही हैं। वे अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सरकार की कमियों पर हमलावर नजर आ रही हैं। उनके इस कदम से भाजपा और आप दोनों में ही नाराजगी देखने को मिल रही है।

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल इन दिनों दिल्ली सरकार पर हमलावर हो रही हैं। हाल ही में स्वाति मालिवाल द्वारका विधानसभा के सागरपुर इलाके में पहुंचीं और उन्होंने यहां की खराब सड़कों, सीवर और पानी की समस्याओं को लेकर आतिशी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आतिशी इस इलाके में कब आएंगी ? उन्हें क्षेत्र में उतरकर काम करना चाहिए। सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस करने से कुछ नहीं होगा।

एक्शन में स्वाति मालीवाल

हाल ही में स्वाति मालीवाल ने जनकपुरी के पंखा रोड पर कूड़े की समस्या की वीडियो बनाकर एक्स पर पोस्ट की थी। इस वीडियो के जरिए उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था। एक बार फिर स्वाति मालीवाल आम आदमी की परेशानी को लेकर एक्शन में नजर आईं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए द्वारका विधानसभा क्षेत्र में पानी, सफाई व सड़कों की खराब हालत को लेकर एक पोस्ट किया।

आखिर क्यों नाराज है भाजपा और आप

दिल्ली के क्षेत्रों की हालत को लेकर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद खुद ही अपनी पार्टी पर हमलावर रहती हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही उनसे नाराज नजर आ रही हैं। स्वाती अपनी ही सरकार की कमियां दिखा रही हैं, इस कारण आम आदमी पार्टी को खटक रही हैं। वहीं भाजपा का कहना है कि सरकार की गलतियां दिखाना और उन्हें घेरना विपक्ष का काम है, अगर विपक्ष की भूमिका भी स्वाति ही कर लेंगी, तो हमारे लिए क्या काम बचेगा।

आतिशी पर साधा निशाना

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- सागरपुर में सड़कें टूटी हुई हैं। आसपास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और नलों से गंदा पानी आता है। इसका फायदा उठाते हुए टैंकर वाले पानी बेचते है इस कारण सागरपुर की जनता को बदहाली में जीना पड़ रहा है, जो काफी शर्मनाक है। सरकार को लेकर दिल्ली की जनता में काफी नाराजगी है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को टैग करते हुए लिखा कि आप यहां कब आएंगी? हर रोज मात्र प्रेस कांफ्रेंस करने से और हीहीहीही करने से कुछ नहीं होता, क्षेत्रों में उतरो और काम करो।

क्षेत्र के लोगों ने बताईं समस्याएं

स्वाति मालीवाल ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें वो जनता से बात करती नजर आईं। इस वीडियो में वो मोहल्लों में खुदी पड़ी हुई सड़कों को लेकर नाराज नजर आईं और लोगों ने उनसे अपनी समस्याओं के बारे में बताया। लोगों ने बताया कि उन्हें पानी को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि टैंकर वाले यहां आते ही नहीं हैं।

सरकार ने हमसे वादा किया था कि फरवरी 2023 से पहले गली और सीवर का काम पूरा कराएंगे लेकिन नेता शक्ल तक दिखाने नहीं आते, स्ट्रीट लाइट्स खराब हैं। उन लोगों को सिर्फ हमारा वोट चाहिए, विधायक कभी आते ही नहीं हैं। एक महिला ने कहा कि हम बाहर से पीने का पानी लाते हैं, इस पानी को पी के हम बीमार हो जाते हैं। एम्बुलेंस तक लाने और ले जाने के लिए रास्ते नहीं है। 

लोग कर रहे कमेंट्स

इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट्स कर रहे हैं और शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। पूनम जोशी की आईडी से इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया कि सागरपुर जैसा ही हाल जनकपुरी और हरि नगर में भी है। घरों में गंदा पानी आता है और कॉलोनियों के सामने कचरे का ढेर है।

इसके अलावा दीपक जोशी काठियावाड़ी की आईडी से पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि स्वाति मालीवाल झूठ तो नहीं बोल रही हैं, वो रोज वीडियो के साथ प्रूफ देती हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाया कि जिस विकास की बात वो करते हैं, वो विकास कहां है। 
इतना ही नहीं लोग अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल उठा रहे हैं कि 10 सालों से केजरीवाल दिल्ली सरकार में है और दिल्ली की ऐसी हालत है। फिर केजरीवाल जी दूसरी सरकारों पर सवाल उठातें हैं और दिल्ली के विकास का हवाला देते हुए दिल्ली में पुन: आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की बात करते हैं। दिल्ली के कई इलाकों में गंदगी, गंदा पानी, सीवर की समस्याओं के कारण लोगों को परेशानी हो रही है और आप कहते हैं कि दिल्ली में विकास हो रहा है।
jindal steel jindal logo
5379487