Delhi CM Atishi on CM House:दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सोमवार की रात उनके सरकारी आवास से उनका सामान निकालकर फेंक दिया है। ऐसा पिछले तीन महीनों में दूसरी बार हुआ है। जब उन्हें मुख्यमंत्री आवास से निकाला गया है। हालांकि, पीडब्ल्यूडी ने आतिशी के आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा कि आतिशी कभी उस आवास में शिफ्ट ही नहीं हुईं।
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आतिशी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फेंस बुलाई। इस दौरान आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने तीन महीने में दूसरी बार उनसे उनका आवास छिन लिया है और भाजपा को लगता है कि घर छीनने से,हमारे साथ गाली-गलौच करने से, हमारे परिवार के लोगों के साथ निचली स्तर की बातें करने से वो दिल्ली वालों के लिए काम रोक देंगे। लेकिन, ऐसा नहीं होगा।
आतिशी बोलीं घर छीनने से नहीं रुकेंगे काम
दिल्ली की सीएम आतिशी ने आगे कहा है कि मैं बताना चाहती हूं कि घर छीनने से काम नहीं रुकेंगे। जरूरत पड़ी तो दिल्लीवालों के घर में जाकर रहूंगी और फिर दोगुने जज्बे के साथ काम करूंगी। आतिशी यही नहीं रूकी। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वालों ने मुझे आज सीएम आवास से बाहर निकाला है और आज मैं ये प्रण ले रही हूं कि दिल्ली की हर महिला को 21,00 रुपये दिलवा कर रहूंगी, हर पुजारी और हर ग्रंथी को 18,000 रुपये की सम्मान राशि दिलवा कर रहूंगी। आतिशी ने कहा आम आदमी पार्टी का हर नेता अपने सिर पर कफन बांधकर निकला है और दिल्ली के लोगों के लिए काम करने निकला है.'
ये भी पढ़ें- संजय सिंह का पीएम मोदी पर आरोप: 2700 करोड़ के राजमहल में रहते हैं हमारे राजा, तीन बार बदलते हैं कपड़े
PWD ने आतिशी के आरोपों को किया खारिज
आतिशी के आरोपों के तुरंत बाद ही PWD की ओर से एक लेटर जारी कर दिया गया। जिसमें बताया कि आतिशी से कई बार 6-फ्लैगस्टाफ रोड का पजेशन लेने को कहा गया था,लेकिन वो इस आवास में शिफ्ट नहीं हुईं। आतिशी को दो नए आवासों का भी प्रस्ताव दिया गया था। इनमें से एक राज निवास लेन और दूसरा दरियागंज में स्थित है।PWD ने सफाई देते हुए कहा कि नियमों के हिसाब से जिसे आवास अलॉट किया गया है, अगर वह पांच दिनों अंदर घर का पजेशन नहीं लेता, तो आवंटन अपने आप ही कैंसिल हो जाता है। वहीं आतिशी ने पिछले तीन महीने से पजेशन नहीं लिया था।;
पीडब्ल्यूडी ने आतिशी पर लगाया आरोप
खबरों की मानें, तो पीडब्ल्यूडी ने ये भी बताया कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड सीबीआई/ईडी की जांच कर रही है और अब सीएजी ने भी इसके निर्माण में भ्रष्टाचार की पुष्टि की है।जब दिल्ली की सीएम आतिशी को घर आवंटित किया गया था, तो उस समय एक शर्त यह थी कि उन्हें सीबीआई/ईडी की जांच में सहयोग करना होगा। पीडब्ल्यूडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आतिशी ने जानबूझकर घर का पजेशन नहीं लिया ताकि घर बंद रहे और जांच एजेंसियां जांच न कर पाएं
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025 Date: दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को मतदान; 8 को आएंगे नतीजे