Atishi House Waterlogging: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह हुई भारी बारिश से सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है। मानसून की पहली बारिश से दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी के आवास के अंदर और बाहर भी पानी भर गया है। इससे जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में लोग दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, दिल्ली की मेयर शैली ऑबेराय ने दावा किया है कि पिछली साल के मुकाबले इस बार स्थिति बेहतर है।
दरअसल, शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से जल मंत्री आतिशी के आवास समेत दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव हुआ। सुबह-सुबह शुरू हुई बारिश ने शहर के कई हिस्सों को जलमग्न कर दिया, प्रमुख सड़कें और चौराहे जलमार्ग में बदल गए और इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। जिसमें दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के आवास पर जलभराव को दिखाया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंत्री आतिशी के घर के बाहर और अंदर भी पानी भरा हुआ है।
#WATCH | Visuals from outside the residence of Delhi Water Minister Atishi. The area around her residence is inundated following heavy rainfall. pic.twitter.com/GCs9ec4VpW
— ANI (@ANI) June 28, 2024
दिल्ली में जलभराव और बारिश को लेकर AAP ने बुलाई आपातकालीन बैठक
दिल्ली में जगह-जगह हुए जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। इसमें जल निकासी के लिए चर्चा की जाएगी। मेयर शैली ऑबेराय का कहना है कि दिल्ली के लोगों को इस तरह की समस्या का सामना अब नहीं करना पड़ेगा। अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और जलभराव वाली जगहों का जायजा ले रहे हैं।
#WATCH | On waterlogging across Delhi, Mayor Shelly Oberoi says, "The situation is far better than the last time. In a way, this is the first rain of monsoon. All such points have been identified today. All departments and officers are working on the ground and work is underway… pic.twitter.com/1vgpaXzjna
— ANI (@ANI) June 28, 2024
पानी की सप्लाई को लेकर आतिशी ने की थी भूख हड़ताल
बता दें कि दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने दिल्ली में पानी सप्लाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन किया था। हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अपना अनशन बीच में ही खत्म करना पड़ा।