Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में बीजेपी सरकार का पहला पहला बजट पेश किया। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी का बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी की दिल्ली सरकार के बजट हवा हवाई बताया है। उनका कहना है कि इस बजट का कोई आधार नहीं है क्योंकि इसका इकोनॉमिक सर्वे नहीं किया गया है। आतिशी ने कहा कि अगर एक लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू आ रहा है, तो इसका इकोनॉमिक सर्वे सदन में पेश किया जाता। उन्होंने कहा कि इकोनॉमिक सर्वे से बीजेपी के 1 लाख करोड़ रुपए के बजट की हवा निकल जाती।
BJP सरकार को आतिशी ने दिया चैलेंज
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार को खुला चैलेंज दे दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी बजट के इकोनॉमिक सर्वे के साथ उसमें आने वाले टैक्स और रेवेन्यू के आंकड़ों को सदन पटल पर रखें। आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी ने फर्जी बजट पेश किया है। इकोनॉमिक सर्वे से इस बजट पर्दाफाश हो जाएगा। इसके अलावा बजट की कमियों को लेकर बीजेपी सरकार को निशाना बनाया।
'शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को तबाह करना चाहती है बीजेपी'
पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली के बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली की बीजेपी सरकार ने बजट में शिक्षा के क्षेत्र को 20 फीसदी से भी कम हिस्सा दिया है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने दिल्ली में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के मॉडल को खत्म करने का इरादा बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार के दौरान बजट का 20 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा शिक्षा के लिए आवंटित किया जाता था।
इसके अलावा आतिशी ने कहा बीजेपी दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को तबाह करके सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में मिलने वाले फ्री इलाज खत्म करना चाहती है। आतिशी ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए बजट का सिर्फ 13 फीसदी हिस्सा आवंटित किया गया, जो कि पिछले 10 सालों में कभी नहीं हुआ था। साथ ही उन्होंने दावा किया कि एमसीडी को दिए जाने वाले बजट में भी 1,526 करोड़ रुपए की कमी आई है।
'बजट भाषण में सीएम केजरीवाल को गाली दी'
इतना ही नहीं आतिशी ने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता ने बजट भाषण के दौरान डेढ़ घंटे सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को गाली दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म हो गए हैं और बीजेपी चुनाव जीत भी गई है। ऐसे में अब बीजेपी को अपना विजन और प्लान दिल्ली की जनता के सामने रखना चाहिए।
ये भी पढ़े: सीएम रेखा गुप्ता ने बजट स्पीच के दौरान AAP पर कसा तंज, गिनवाए अधूरे वादे