AAP नेताओं में थी नाराजगी...फिर भी आतिशी को बनाया नेता प्रतिपक्ष, विधायक दल की बैठक में फैसला

Leader of Opposition: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बड़ा फैसला किया है। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। अटकलें लगाई जा रही थी कि आतिशी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया जाएगा, क्योंकि आप के कई विधायकों की चाहत नहीं थी कि आतिशी को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। आप के कई नेता इसके खिलाफ थे, ऐसे में खबर आ रही थी कि पार्टी कोई अन्य विकल्प तलाश रही है, लेकिन आज फैसला आ गया है कि आतिशी ही नेता प्रतिपक्ष होंगी।
बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रहीं आतिशी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज आम आदमी पार्टी ने विधायक दल की एक बैठक की, उसी बैठक में यह फैसला लिया गया है। दिल्ली चुनाव रिजल्ट के बाद भी बीजेपी पर हमलावर होने में सबसे आगे आतिशी ही हैं, वह महिला सम्मान योजना को लेकर लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है। इसके अलावा आतिशी ही चुनाव से पहले दिल्ली की सीएम थी, ऐसे ही कई कारण हैं, जिसके कारण आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का फैसला किया गया है।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चयन पर आप वरिष्ठ नेता @AtishiAAP जी और @AapKaGopalRai जी की महत्वपूर्ण घोषणा। LIVE https://t.co/f7EsHFLIHi
— AAP (@AamAadmiParty) February 23, 2025
गोपाल राय ने नेता प्रतिपक्ष पर क्या कहा था
नेता प्रतिपक्ष की रेस में आतिशी के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और आप नेता प्रियंका कक्कड़ भी शामिल थीं, लेकिन आप ने साफ कर दिया है कि आतिशी ही नेता प्रतिपक्ष होंगी। बताते चलें कि कल गोपाल राय से जब नेता प्रतिपक्ष को लेकर सवाल किया गया था, इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि 24 फरवरी को आप के सभी विधायक शपथ लेंगे, इसके बाद यह फैसला विधायकों के साथ बैठक कर लिया जाएगा कि किसे यह जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए, लेकिन एक दिन पहले ही पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- 'मायूस होने की जरूरत नहीं...पंजाब चलेंगे, हार के बाद केजरीवाल ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS