Logo
दिल्ली के बिजवासन में ईडी की टीम पर जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान एक अधिकारी समेत कई सदस्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टीम पीपीपीवाईएल ऐप से जुड़े साइबर क्राइम मामले में जांच करने गई थी।

Attack on ED Team: दिल्ली के बिजवासन इलाके में ईडी की टीम पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में एक अधिकारियों समेत टीम के कई सदस्य घायल हुए है। ये पूरा मामला पुष्पांजलि में ए.के फार्म हाउस का है। यहां ईडी की टीम साइबर क्राइम के मामले को लेकर रेड करने गई थी। इसी दौरान टीम पर पांच लोगों ने हमला कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक मौके से भागने में कामयाब रहा। 

अधिकारी घायल

शुरुआती जांच में सामने आया है कि साइबर क्राइम के एक मामले में ईडी की टीम आरोपी आकाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी। ईडी की हाई-इंटेंसिटी यूनिट ने यह छापेमारी की थी। उस दौरान फार्म हाउस पर पांच लोग मौजूद थे। उन्होंने ईडी टीम पर हमला कर दिया। टीम के चार-पांच सदस्यों को चोट लगी है। हमले के दौरान कुर्सी से मारा गया, इससे एक अधिकारी घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: हिसार में जाट शिक्षण संस्थान का शताब्दी समारोह, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सीएम सैनी, बोले संस्था की मांगों को करेंगे पूरा

PPPYL ऐप धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है जांच

ईडी टीम का कहना है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट आकाश शर्मा सैकड़ों साइबर क्राइम मामलों में जुड़ा हुआ है। वो मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में भी शामिल रहा है। ये जांच PPPYL ऐप धोखाधड़ी के एक मामले से जुड़ी है। इसके अलावा आरोपी पर सैकड़ों साइबर क्राइम करने का अंदेशा है। इसी मामले की जांच करने के लिए ईडी की टीम ए.के फार्म हाउस पर छापेमारी करने पहुंची थी। 

क्या बोले अधिकारी

इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि संघीय एजेंसी ने राष्ट्रीय राजधानी के बिजवासन इलाके में हुई इस घटना के बारे में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मारपीट के इस मामले में कथित आरोपी अशोक शर्मा और उसके भाई शामिल हैं। पुलिस इस मामले में फरार पांचवें आरोपी की तलाश कर रही है। 

ये भी पढ़ें: HBSE Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, जानें अंतिम तारीख और शुल्क

5379487