Delhi Elections 2025: अजय माकन के 'एंटी-नेशनल' बयान पर भड़की सीएम आतिशी, बोलीं- कांग्रेस को फंड कर रही BJP
कांग्रेस नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को 'एंटी-नेशनल' बताया, जिस पर AAP ने तीखा विरोध जताया। पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस से मांग की है कि वह माकन के खिलाफ कार्रवाई करे, वहीं संजय सिंह ने इसे बीजेपी की स्क्रिप्ट के रूप में पेश किया।;

AAP Congress Dispute: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच राजनीतिक संघर्ष तेज हो गया है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के क्षेत्रीय नेताओं पर आरोपों की बौछार की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस, बीजेपी की मदद कर रही है।
सीएम आतिशी का आरोप: कांग्रेस बीजेपी के साथ सांठगांठ कर रही है
मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस नेता अजय माकन के बयान का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है। आतिशी ने सवाल उठाया कि अगर अजय माकन अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कह सकते हैं तो क्या उन्होंने कभी बीजेपी के नेताओं पर ऐसा आरोप लगाया है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब बीजेपी से फंड ले रही है और उसकी मदद से दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली चुनाव में भाजपा की मदद कर रही है कांग्रेस। https://t.co/0zbJ333S9L
— Atishi (@AtishiAAP) December 26, 2024
संजय सिंह ने अजय माकन को बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ने का आरोप लगाया
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अजय माकन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि माकन बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और उनकी दिशा में काम कर रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि माकन ने अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कहकर हद पार कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल एंटी नेशनल हैं तो वह दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और रोजगार जैसे मुद्दों पर काम कैसे कर रहे हैं?
कांग्रेस और AAP के बीच बढ़ते टकराव
इस बीच, कांग्रेस ने एक पुस्तिका लॉन्च की है, जिसमें बीजेपी और आम आदमी पार्टी की विफलताओं और अधूरे वादों को उजागर किया गया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए उन्हें 'फर्जीवाल' करार दिया और कहा कि उनकी घोषणाएं सिर्फ झूठी हैं। माकन ने पंजाब में किए गए वादों को लेकर केजरीवाल पर सवाल उठाए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में AAP-Congress के बीच बढ़ा विवाद, कांग्रेस को 'INDIA' अलायंस से भगाना चाहते हैं केजरीवाल
कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर करने पर विचार
इसी बीच आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस की गतिविधियों को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर करने के लिए अन्य विपक्षी दलों से बातचीत करेगी। पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रही है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच यह सियासी संघर्ष आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के पहले राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पहली बार वोट कर सकेंगे पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों, मिला मतदान का अधिकार