Delhi Elections 2025: अवध ओझा ने समझाया AAP का बचत वाला फंडा, बताया कैसे 5 साल में बचा सकते हैं 10 लाख रुपये

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार अवध ओझा ने दिल्ली के लोगों को AAP के बचत वाला फंडा समझाया है। उन्होंने बताया है कि अगर लोगों ने AAP को वोट दिया तो हर महीने 25 हजार रुपये तक की बचत की जा सकेगी, जो एक साल में यह बचत 2 लाख के करीब होगी और अगले 5 साल में 10 लाख रुपये तक की बचत कर सकेंगे।
दरअसल, अवध ओझा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं आपको ऐसी बात बताने जा रहा है, जो आपके परिवार और आपके जीवन को सीधा प्रभावित करेगी। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो बिजली का बिल 5 हजार रुपये, बिजली दो हजार रुपये, बच्चों की शिक्षा पांच हजार रुपये और स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले सभी खर्चें बचेंगे।इससे आप हर महीना 25 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। इस हिसाब से आप एक साल का 2 लाख 40 हजार रुपये बचा पाएंगे और अगले 5 साल में 10 लाख रुपये की बच कर सकेंगे। इस रुपये से आप दूर-दराज के इलाकों में 10 गज का प्लॉट खरीदकर अपना मकान बना सकते हैं। अपनी बेटी की शादी कर सकते हैं और अपने बच्चों की उच्च शिक्षा पर खर्च कर सकते हैं।
अबकी बार, ₹25,000 की बचत! @ArvindKejriwal जी को चुनें, और हर महीने अपने परिवार के ₹25,000 बचाएं। pic.twitter.com/AkBGrVcLQI
— Avadh Ojha (@AAPKAAVADHOJHA) February 1, 2025
पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं अवध ओझा
बता दें कि शिक्षक अवध ओझा का यह पहला विधानसभा चुनाव है और वह पहली बार चुनावी मैदान में है। आम आदमी पार्टी ने उन्हें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के गढ़ पटपड़गंज विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इससे पहले यहां से सोसिदिया चुनाव जीतते आ रहे हैं। हालांकि, इस बार आप ने सिसोदिया की सीट बदल दी है। अब देखना ये होगा कि अवध ओझा AAP की उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली की सभी 70 सीटों पर बीजेपी की जनसभाएं
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS