Avadh Ojha News: आम आदमी पार्टी (AAP) से टिकट मिलने के बाद यूपीएससी टीचर अवध ओझा (Avadh Ojha) ने अपना पहला बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उन पर जो भरोसा किया और उन्हें मौका दिया। उसके लिए वह केजरीवाल का धन्यवाद देते हैं और सिसोदिया का शिक्षा का संकल्प जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की सीट पर अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव
दरअसल, अवध ओझा ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि शिक्षा सेवा का साधन है। मैं आभार प्रकट करता हूं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य शिक्षक पर भरोसा किया और मुझे मौका दिया। उन्होंने आगे लिखा कि पटपड़गंज से सिसोदिया जी का शिक्षा संकल्प जारी रहेगा।भाई मनीष सिसोदिया का शिक्षा के प्रति अतुलनीय योगदान है, उनकी शिक्षा यात्रा को आगे बढ़ा सकूं और मैं अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हूं। वहीं उन्होंने संजय सिंह का भी धन्यवाद दिया। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भी आभार जताया।
शिक्षा सेवा का साधन है।
— Avadh ojha (@kafiravadh) December 9, 2024
मैं आभार प्रकट करता हूं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी का जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य शिक्षक पर भरोसा किया और मौका दिया।
पटपड़गंज से सिसोदिया जी का शिक्षा संकल्प जारी रहेगा
भाई मनीष सिसोदिया जी का शिक्षा के प्रति अतुलनीय योगदान… pic.twitter.com/LQpsVqiHuv
बता दें कि सोमवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 20 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। वहीं शिक्षक अवध ओझा इसलिए वह से चर्चा में हैं क्योंकि उन्हें पटपड़गंज विधानसभा सीट से टिकट मिला है। इस सीट से मनीष सिसोदिया लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं। लेकिन, इस बार आम आदमी पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। जिसके चलते मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है और उन्हें जंगपुरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें- कौन हैं नए RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा