Awadh Ojha on Sheeshmahal: केजरीवाल का शीशमहल मुद्दा अभी थमा भी नहीं था कि एक बार फिर आप नेता अवध ओझा ने इसे हवा दे दी है। अवध ओझा ने शीशमहल मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि राजा को राजमहल में ही रहना पड़ता है। उन्होंने इसके लिए भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम 14 वर्ष वनवास में रहकर अपने राजमहल में ही वापस आए थे। 

केजरीवाल की श्रीराम से तुलना

एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि भाजपा ने शीशमहल का एक वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल को याद दिलाया है कि वो बंगला, गाड़ी और सुरक्षा आदि सुविधा लेने के लिए मना करते थे, अब देखिए उन्होंने अपने आवास को कितना बड़ा आलीशान शीशमहल बना दिया। इस सवाल का जवाब देते हुए अवध ओझा ने कहा कि 'मैंने अभी तक आवास नहीं देखा है, लेकिन प्रभु राम जंगल में रहे और जब जंगल से वापस आए, तो राजमहल में ही रहे। हर राजा का एक आवास होता है, राजा राम अगर जंगल में महल बनाते, तो लोग कहते कि राजा राम जंगल में तपस्या करने गए थे और ऐसी कौन सी तपस्या है, जो महल में रहकर हो रही है। 

ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल ने पार्कों के ठेके को लेकर उठाई CBI जांच की मांग, बोली- जनता के पैसे का दुरुपयोग

'व्यक्तिगत जीवन में जाने के बाद झोपड़ी में रहेंगे केजरीवाल'

ओझा ने आगे कहा कि वो मुख्यमंत्री थे, उसके लिए प्रोटोकॉल था। मैं जितना केजरीवाल को जानता हूं, वो आदमी अपने व्यक्तिगत जीवन में वापस जाने के बाद फिर से झोपड़ी में ही रहेंगे। वो एक बहुत ही साधारण और सरल मिजाज के इंसान हैं। राजा के साथ कुछ चीजें जुड़ी हैं, जिसके कारण वो मुख्यमंत्री आवास में रह रहे थे। अब आप लोग उसे चाहे महल कहो, चाहे पैलेस या आवास, वो एक अलग बात है। 

बता दें कि अवध ओझा ने उन्हें भगवान राम की तरह बताया, तो वहीं कुछ समय पहले जब अरविंद केजरीवाल जेल में थे, तब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उन्हें भगवान कृष्ण का अवतार बताया था।

ये भी पढ़ें: संसद भवन हमले की बरसी पर घिरीं सीएम आतिशी, स्वाति मालीवाल ने की माफी की मांग, जानें पूरा मामला?