Delhi Crime News: दिल्ली-एनसीआर की हाई प्रोफाइल शादियों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गैंग का नाम 'बैंड बाजा बारात गैंग' है और ये गैंग चोरी के लिए महिलाओं और बच्चों को जरिया बनाकर हाई प्रोफाइल शादियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। 

शादियों के सीजन में एक्टिव होता है गिरोह

इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि 'बैंड बाजा बारात गैंग' के मेंबर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गुलकेशी गांव के रहने वाले हैं। ये गिरोह शादियों के सीजन में दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सक्रिय हो जाता था। चोरी के लिए ये लोग बच्चे और महिलाओं का सहारा लेते थे। इन महिलाओं और बच्चों को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखा जाता था। चोरी के बाद मिलने वाले हिस्सों को वो लोग पहले से ही महिलाओं और बच्चों के साथ तय कर लेते थे। 

ये भी पढ़ें- अजब-गजब केस: चिता पर लेटते ही जिंदा हो गया शख्स, ये कैसे हुआ; जानकर चौंक उठेंगे

मेहमान बनकर होते थे शामिल

इस मामले में क्राइम ब्रांच एडिशनल कमिश्नर संजय भाटिया का कहना है कि 'बैंड बाजा बारात गैंग' के लोग शादी में मेहमान बनकर शामिल होते थे और घरवालों पर नजर रखते थे। मौका मिलते ही कैश या गहने होने की संभावना वाले बैग और संदूक आदि चुरा लेते थे। एक के बाद एक लोगों की मदद से ये सारा सामान रेलवे स्टेशन पर पहुंचा देते थे। गैंग का एक सदस्य वो सामान लेकर गांव भाग जाता था। ऐसा इसिए करते थे ताकि अगर वो लोग पकड़े जाएं, तो भी सामान बरामद न किया जा सके। 

ये भी पढ़ें:- स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर हमला: बोलीं- 'गुंडा विभव कुमार को मिल रहे बड़े इनाम, सीएम मान सिर्फ रबर स्टाम्प'

सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग

शादियों में चोरी की वारदातों की खबर बढ़ती जा रही थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गईं, तब पता चली कि इन वारदातों को अंजाम देने के लिए महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीसीटीवी से मिले सुरागों के आधार पर जांच शुरू की गई और शादी के मंडप से ट्रैकिंग शुरू कर पुलिस गुरुग्राम जा पहुंची। 

चार आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में छापा मारकर पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनका नाम राजकुमार, सुमित, मोहित और कर्ण है। इनके पास से पांच मोबाइल फोन और 13 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस गिरोह का मास्टरमाइंट राजकुमार है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: फिर गरमाया शीश महल का मुद्दा: बीजेपी का केजरीवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, पूछा- इतना धन कहां से आया