दिल्ली चुनाव में बिहार की एंट्री: पूर्वांचली वोटर्स के लिए घमासान, क्या केजरीवाल के दांव को फेल करेंगे सम्राट चौधरी

Arvind Kejriwal and Samrat Chaudhary
X
अरविंद केजरीवाल और सम्राट चौधरी।
Delhi Elections 2025: दिल्ली में चुनावी आरोप-प्रत्यारोप के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की एंट्री हो गई है। भाजपा ने पूर्वांचली वोटर्स के वोट काटने के बयान को लेकर सम्राट चौधरी को आगे किया है।

Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच पूर्वांचली वोटर्स को साधने का घमासान चल रहा है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा पूर्वांचली वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से हटवा रही है। इसके लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को केजरीवाल के दावों का जवाब देने के लिए आगे किया है।

सम्राट ने याद दिलाया कोविड का समय

सम्राट ने केजरीवाल के दावों का जवाब देते हुए कहा कि केजरीवाल पूर्वांचली भाई बहनों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। वो खुद पूर्वांचली लोगों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या बता रहे हैं, जो गलत है। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कोविड के समय पर केजरीवाल ने उत्तर-प्रदेश और बिहार के लोगों को उनके राज्य वापस लौटने के लिए कह दिया था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी इस तारीख को करेगी उम्मीदवारों की घोषणा, पहली लिस्ट में होंगे 25 नाम!

उनका कहना था कि यूपी-बिहार के लोग वापस अपने राज्यों में चले जाएं, क्योंकि दिल्ली में उनके इलाज के लिए जगह नहीं है। इसके बाद अपरातफरी मच गई थी और दिल्ली से बड़ी तादाद में पलायन हुआ था। इस दौरान बहुत से लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। सम्राट चौधरी ने कहा कि 'मैं पूर्वांचली भाई-बहनों से अपील करता हूं कि वे केजरीवाल की भ्रामक बातों में न आएं।

पूर्वांचली मतदाताओं को लुभाने की कोशिश

बता दें कि दिल्ली में पूर्वांचल के लगभग 40 लाख वोटर हैं। ये वोटर्स 17 से 20 विधानसभा सीटों के रिजल्ट पर असर डाल सकते हैं। इसके कारण सभी राजनीतिक पार्टियां पूर्वांचली मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगी हुई हैं। भारतीय जनता पार्टी अपने NDA के साथियों को दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें देने की योजना बना रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा JDU और LJP को भी कुछ सीटें दे सकती हैं। हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बस मार्शल भी लड़ेंगे चुनाव, केजरीवाल के खिलाफ भी उतारा अपना उम्मीदवार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story