Logo
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 24 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिससे पूरे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। जानिए पूरा मामला...

इस नए साल पर दिल्ली के सभी परिवारों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर के निवासी हैं और नए साल के मौके पर सेलिब्रेट करने के लिए कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। अगर आपके घर का कोई सदस्य किसी होटल, बार या रेस्टोरेंट में जाने के लिए जिद कर रहा है, तो उस कड़ी नजर बनाकर रखें। नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीते कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नए साल के जश्न की आड़ में अलग-अलग होटलों, बार, रेस्टोरेंट और पब में युवाओं को नशे से झोंकने की तैयारी कर रहे थे।

'दिल्ली के युवाओं को नशे में ढकेलने का प्लान'

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज यानी सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान यूपी के दो सगे भाई रिहान और सुफियान के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों के पास से 24 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इन दोनों भाइयों ने नए साल पर दिल्ली के युवाओं को नशे में झोंकने का प्लान बना रखा था। लेकिन उससे पहले दिल्ली पुलिस ने चालाकी से काम लेते हुए आरोपियों को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने कैसे किया आरोपियों को गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को कश्मीरी गेट बस स्टैंड के पास नजाद फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि आज यहां पर गांजे की बड़ी खेप आने वाली है। सूचना पाकर पुलिस उस जगह पर पहुंची और जाल बिछाकर आरोपियों का इंतजार करने लगी। दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड, लाला हरदेव सहाय मार्ग पर युधिष्ठिर सेतु के पास मौजूद पैट्री आईएसबीटी के पास में दोनों शख्स किसी का इंतजार करते दिखाई दिए। एक शख्स अपने दाहिने हाथ में लाल ट्रॉली बैग पकड़े हुए था और दूसरे शख्स ने अपने दाहिने कंधे पर एक काला बैग लटका रखा था। इसके बाद जैसे ही गुप्तचर ने पुलिस की इशारा किया कि पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को दबोच लिया। इन आरोपियों के पास से कुल 24 किलो गांजा बरामद किया गया है।

पैसे के लिए शुरू किया दोनों ने अपराध

पुलिस ने दोनों आरोपियों के ऊपर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस की ओर से जारी गई प्रेस रिलीज में बताया कि दोनों आरोपी यूपी के देवबंद सहारनपुर के रहने वाले हैं। सुफियान ने देवबंद सरकारी स्कूल से 9वीं और रिहान ने तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की है।

परिवार का खर्च चलाने के लिए सुफियान ने पहले वेल्डर का काम शुरू किया, लेकिन उससे घर का खर्चा संभालने में काफी दिक्कत आ रही थी। जिसके बाद पैसों की तंगी से परेशान होकर उसने गांजा सप्लाई करने का काम शुरू कर दिया। इस अवैध काम में होने वाली कमाई को देखकर सुफियान ने भाई रिहान को भी इस धंधे में शामिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: Drugs Free Delhi: दिल्ली पुलिस ने 1700 करोड़ की ड्रग्स नष्ट की, एलजी बोले- नशा कारोबारियों को भी इसी तरह...

5379487