Beating Retreat Ceremony: बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी आज, इन रूट्स पर जाने से बचें, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Beating Retreat Ceremony 2024
X
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी।
Beating Retreat Ceremony 2024: दिल्ली के विजय चौक पर आज बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

Beating Retreat Ceremony 2024: गणतंत्र दिवस समारोह 2024 का समापन आज शाम बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ होगा। विजय चौक पर होने वाले समारोह में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। बीटिंग रिट्रीट समारोह के बाद राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और नए और पुराने संसद भवन की रोशनी देखने के लिए बड़ी संख्या में आम जनता भी विजय चौक पहुंचेगी। इसके चलते आज दोपहर से देर शाम तक नई दिल्ली के कुछ इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

इन रास्तों पर प्रतिबंध

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, सुनहरी मस्जिद चौराहे और कृषि भवन चौराहे के बीच रफी मार्ग पर, साथ ही कृषि भवन चौराहे से विजय चौक तक, दारा शिकोह चौराहे से आगे, कृष्ण मेनन मार्ग चौराहे और सुनेहरी मस्जिद से विजय की ओर रायसीना रोड पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा विजय चौक और 'सी' हेक्सागोन के बीच कर्तव्य पथ पर यातायात सीमित रहेगा।

इन रास्तों से जाने की सलाह

यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-प्वाइंट, लोधी रोड, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड और मिंटो रोड जैसे रास्तों पर जाने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में कहा गया कि आमंत्रित लोगों और दर्शकों की गाड़ियों और समारोह स्थलों व इंडिया गेट के आसपास यातायात की भीड़ को रोकने के लिए सोमवार को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक बसों को उनके रोजाना वाले रास्तों से डायवर्ट किया जाएगा। शाम 7 बजे के बाद, रफी मार्ग और 'सी' हेक्सागोन के बीच, विजय चौक पर रोशनी देखने के इच्छुक लोगों के लिए पार्किंग उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम केजरीवाल ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी बधाई

ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें

पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में यह भी कहा कि आम जनता और मोटर साइकिल वाले चालकों से आग्रह किया जाता है कि वे धैर्य रखें, ट्रैफिक रूल का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। यह भी सलाह दी जाती है कि व्यक्ति किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की प्लानिंग पहले से कर लें और फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम सहित ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जानकारी लेते रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story