Bharat Bandh Traffic Advisory: दिल्ली कूच को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी जारी है। इस बीच आज शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। पुलिस ने आज सुबह से ही ग्रेटर नोएडा और नोएडा से दिल्ली सीमा पर लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चला रही है। ऐसे में सुबह से ही लंबा जाम लगा है। इस बीच नोएडा पुलिस ने जाम से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
#WATCH | Traffic snarls continue as commuters face delays and traffic jams entering into Delhi; visuals from Ghazipur border pic.twitter.com/hfJdReL5pe
— ANI (@ANI) February 16, 2024
एडवाइजरी में क्या कहा
गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी में लिखा है कि संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन के आह्वान पर ग्रेटर नोएडा तथा गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली सीमा से लगे सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जाएगी, जिसके चलते भारी जाम लगने की संभावना है। यातायात के दबाव को बढ़ने की स्थिति में आवश्यकता अनुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- किसानों का आज भारत बंद आह्वान: केंद्र ने MSP पर मांगा वक्त
जाम से बचने केे लिए मेट्रो से करें सफर
एडवाइडजरी में आगे कहा गया है कि दिल्ली जाने वाले यातायात असुविधा से बचने के लिए मेट्रो से यात्रा करें। यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा।
Uttar Pradesh | DCP Traffic Noida issues traffic advisory for 16th February, in view of farmers' protest. Also issues traffic helpline number - 9971009001 pic.twitter.com/VCGccHJPth
— ANI (@ANI) February 15, 2024
ये है वैकल्पिक मार्ग
1- 130 मीटर रोड से डिपो गोल चक्कर होकर परी चौक की ओर जाने वाले वाहन सुपरटेक गोल चक्कर से होंडा सीएल चौक से पी-03 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोल चक्कर होकर गन्तव्य को जा सकते हैं।
2- सूरजपुर से परी चौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी गोल चक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से यात्रा कर सकते हैं।
3- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से परी चौक होकर जाने वाले वाहन हिन्डन कट/गलगोटिया कट से नॉलेज पार्क / एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से सफर कर सकते हैं।
4- कासना से परी चौक होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन होंडा सीएल चौक से सुपरटेक गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से होते हुए अपने गन्तव्य की ओर बढ़ सकते हैं।
5- चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से सफर कर सकते हैं।
6- डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकते हैं।
7- कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर आगे निकल सकते हैं।
8- यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर यात्रा कर सकते हैं।
9- पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परी चौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर जाम से बच सकते हैं।
10- इसके अलावा आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा।
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।