Logo
दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने भाजपा की अगुवाई वाली नई सरकार के विकसित दिल्ली संकल्प पत्र-2025 विजन के अनुरूप सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने विभागों के लिए 100 दिन का ऐक्शन प्लान तैयार करें।

BJP 100 Day Action Plan Delhi Election Promises: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी ने राजधानी के विकास के लिए ऐक्शन प्लान तैयार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि जनता से किए गए वादों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इसके तहत, दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने भाजपा की अगुवाई वाली नई सरकार के विकसित दिल्ली संकल्प पत्र-2025 विजन के अनुरूप सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने विभागों के लिए 100 दिन का ऐक्शन प्लान तैयार करें।

प्राथमिकताएं और कामों की योजना

सरकार ने अपनी प्राथमिकताओं को तय करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे पहले 15 दिनों, फिर हर महीने, और 100 दिनों के भीतर लक्ष्यों को पूरा करने की योजना बनाएं। सभी विभागों को विस्तार में अपनी कार्ययोजना तैयार कर 13 फरवरी, 2025 तक सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को सौंपनी होगी, ताकि विकास कार्यों की गति तेज की जा सके और क्रियान्वयन को भी समय रहते सुनिश्चित किया जा सके।

कैबिनेट नोट और केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन

मीटिंग मिनट्स के अनुसार, अगर किसी प्रोजेक्ट या योजना को मंत्रिपरिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है, तो संबंधित विभागों को ड्राफ्ट कैबिनेट नोट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। इसी क्रम में, स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन के लिए कैबिनेट नोट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, दिल्ली में अब तक लागू न हुई केंद्र सरकार की योजनाओं को जल्द से जल्द लागू करने पर जोर दिया गया है, ताकि जनता को इन योजनाओं का फायदा जल्दी मिल सके।

मानसून से निपटने के लिए विशेष तैयारी

आगामी मॉनसून सीजन में जलभराव और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नालों की सफाई और गाद निकालने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, ताकि बारिश के पानी की निकासी सुचारु रूप से हो सके। साथ ही, जलभराव को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे शहर में यातायात बाधित न हो और नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

विभागीय प्रस्तुति की तैयारी 

सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार करें, जिसमें संगठनात्मक संरचना, भूमिका, जिम्मेदारियां, लक्ष्य और चुनौतियां शामिल हों। यह प्रेजेंटेशन 13 फरवरी तक सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपनी होगी। इसके आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग नई सरकार के अवलोकन के लिए एक समग्र प्रेजेंटेशन तैयार करेगा, जिससे नई सरकार को प्रत्येक विभाग की कार्यप्रणाली और प्राथमिकताओं की स्पष्ट जानकारी मिल सके।

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर दिल्ली की सच्ची प्रेम कहानी, प्रेमिका ने सुनी तो धोखा देने से पहले 100 बार सोचेगी

27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी भाजपा

हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 48 सीटों पर कब्जा जमाया, जिससे 27 साल बाद दिल्ली में उसकी सत्ता में वापसी हुई। इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत AAP के कई बड़े नेता हार गए, जबकि निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीट बचाने में सफल रहीं। हालांकि, भाजपा ने अभी तक दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है, जिससे राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर जारी है। दिल्ली में भाजपा सरकार 1993 से 1998 तक सत्ता में रही थी। अब, 27 साल बाद भाजपा ने अपनी सरकार बनाने की तैयारी कर ली है।

ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका, कोर्ट से भगोड़े आरोपी शावेज को भगाने का है आरोप

jindal steel jindal logo
5379487