Madir Pujari Utsav Yatra: प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी अयोध्या में होना है। इसके लिए अयोध्या में भव्य तैयारियां की जा रही है। इसके साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी देशभर में जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। हर जगह मंदिरों की साफ सफाई की जा रही है। इसके साथ ही मंदिरों पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है। राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। 22 जनवरी को होने वाले समारोह से पहले दिल्ली भी राममय होती नजर आ रही है। दिल्ली के बाजारों में भगवा झंडा लगाया जा रहा है। दिल्ली में बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ की ओर से राम मंदिर को लेकर एक बड़ा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।
BJP ने दिल्ली में निकाली बाइक रैली
जन जागरण अभियान के तहत आज बुधवार को दिल्ली में एक बड़ी बाइक रैली का आयोजन किया गया। बीजेपी ने इस बाइक उत्सव को ‘मंदिर पुजारी उत्सव यात्रा’ नाम दिया है। जानकारी के मुताबिक बाइक रैली में दस हजार से ज्यादा दिल्ली के साधु संत, मंदिरों के पुजारी, धर्माचार्य एवं आचार्य शामिल हुए। यह बाइक रैली की सुबह 11 बजे के करीब दिल्ली बीजेपी ऑफिस से 'मंदिर पुजारी उत्सव यात्रा' की शुरुआत हुई।
ये भी पढ़ें:- खुदाई से पहले कोई मानने को तैयार नहीं था कि यहां हो सकता है राम मंदिर
यात्रा में शामिल हुए 5000 पंडित
जानकारी के मुताबिक मंदिरों के करीब 5000 पंडित पंत मार्ग से शुरू होकर गोल डाकखाना, बाबा खड़क सिंह मार्ग, हनुमान मंदिर, मिंटो रोड, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, दरियागंज, लाल किला, ISBT कश्मीरी गेट, आउटर रिंग रोड, तीस हजारी, झंडेवालान मंदिर,बिड़ला मंदिर फिर मंदिर मार्ग से तालकटोरा रोड होते हुए पंत मार्ग पर ही ये वापस समाप्त होगी।
जानें क्यों निकाली गई रैली
बीजेपी नेताओं ने मीडिया को बताया कि इस बाइक रैली का मकसद अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए दिल्ली के लोगों में अलख जगाना है। उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ ने दिल्ली के लगभग 14700 मंदिरों को अपने अभियान से जोड़ा है। सभी मंदिरों में 22 जनवरी सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की लाइव स्क्रीनिंग होगी।
वीरेंद्र सचदेवा ने वाल्मिकी मंदिर में सफाई की
बता दें कि श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले बीजेपी पूरे देश में मंदिरों की साफ सफाई करवा रही है। बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता लगातार मंदिरों की साफ सफाई कर रहे हैं। बीजेपी राम मंदिर के माध्यम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर की है। इस बीच में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वाल्मिकी मंदिर, मंदिर मार्ग में स्वच्छतीर्थ स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में झाडू लगाई।