Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होना है। इस बार आप और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला (AAP vs BJP) देखने को मिलेगा। वहीं कांग्रेस ने भी आगामी चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच खबर है कि भाजपा आम आदमी पार्टी (AAP) को हराने के लिए एक और गेम खेल सकती है और महिला वोटर्स को साधने के लिए अपने चुनावी घोषणा पत्र में बड़ा वादा कर सकती है।

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ऐलान कर चुकी है कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो बिजली, पानी और महिलाओं के लिए बसों में सफर फ्री रहेगा। वहीं अब महिलाओं के लिए एक और बड़ी घोषणा करने की तैयारी की जा रही है। खबरों की मानें, तो बीजेपी की दिल्ली इकाई ने अपने केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि अगर पार्टी दिल्ली की सत्ता में आती है तो मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए चलाई जा रही लाडली बहना योजना और महाराष्ट्र में चल रही लाडकी बहिन योजना जैसी स्कीम को दिल्ली में भी लागू करने का विचार कर सकती है। अगर केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिलती है तो बीजेपी इस वादे को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी।

ये भी पढ़ें- सास ने PUBG खेलने से मना किया तो घर छोड़ गई बहू, पति बोला- मामूली से कहासुनी हुई थी, फोन भी ले गई

खबरों की मानें, तो बीजेपी अभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी हुई है। इसके साथ ही चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भी बैठकें जारी है। कहा जा रहा है कि बीजेपी अपना घोषणापत्र दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में जारी कर सकती है।

आम आदमी पार्टी कर चुकी है ये ऐलान 

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं को हर माह एक-एक हजार रुपये देने का वादा किया है। ऐसे में आप के खेल को बिगाड़ने के लिए बीजेपी नई योजना ला सकती है। अगर बीजेपी ने ऐसा किया तो कांग्रेस भी महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। क्योंकि बीजेपी के बाद कांग्रेस ने वोटर्स को साधने के लिए ऐलान किया है कि पार्टी के सत्ता में आने पर 400 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से केबल चोरी: आज देरी से चल रही Delhi Metro, रात के समय चोरों ने दिया वारदात को अंजाम