Delhi Elections 2025: दिल्ली में आगामी चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से अपनी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने भी पहली सूची जारी कर 21 नेताओं को चुनावी रण में उतार दिया है। हालांकि, अभी तक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की सूची नहीं जारी की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा जल्द अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। 

जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक

दरअसल, भाजपा मुख्यालय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक की गई है। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए जारी होने वाली पहली सूची में किन नेताओं का नाम शामिल होगा, इस बात पर चर्चा की गई। साथ ही भाजपा के संगठन चुनाव और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में संगठनात्मक चुनावों को ध्यान में रखते हुए संसदीय बोर्ड के सदस्य के.लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। 

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़े 8 फरार अपराधी, स्पेशल कैंपेन के तहत हुई कार्रवाई

बैठक में ये नेता रहे शामिल

जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में के.लक्ष्मण और सह प्रभारी संबित पात्रा के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, अरुण सिंह, संगठन महासचिव बीएल संतोष, महासचिव तरुण चुघ, राधा मोहन अग्रवाल और दुष्यंत गौतम भी शामिल हुए। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। इसके उपलक्ष्य में सुशासन दिवस कार्यक्रम और वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है। इस बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई।

'आप' ने कसा 'भाजपा' पर तंज

भाजपा ने अब तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, इसके लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से भाजपा पर तंज भी कसा जा चुका है। इस मामले में आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि भाजपा किस चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है और किसे टिकट दे रही है? अभी तक इस बात को साफ क्यों नहीं किया गया है?

ये भी पढ़ें: CAG रिपोर्ट्स पर घिरे केजरीवाल: सचदेवा बोले- दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए, AAP का सच सामने आना जरूरी