AAP विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में दिल्ली बीजेपी ने खोला मोर्चा, CM के खिलाफ पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

AAP MLA Horse Trading
X
बीजेपी के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से मिलते हुए।
AAP MLA Horse Trading: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री के आरोपों की हमने शिकायत करने का फैसला किया है।

AAP MLA Horse Trading: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही दिल्ली की राजनीति में सरगर्मियां बढ़ रही हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उनकी पार्टी के 7 विधायकों से संपर्क करने की कोशिश की थी और एमएलए को 25 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया। अब इस मामले में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

वीरेंद्र सचदेवा ने किया ट्वीट

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जानकारी देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा पर आप विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ने के बेबुनियाद आरोप लगाने की शिकायत एवं जांच के बाद मुख्यमंत्री पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिला। भाजपा नेताओं पर झूठे आरोप लगाना फिर चुप हो जाना या माफी मांग लेना मुख्यमंत्री केजरीवाल एवं उनके सहयोगियों की पुरानी आदत है पर इस बार हमने मुख्यमंत्री पर कार्रवाई करवाने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें: AAP के दावे पर बीजेपी का पलटवार, कपिल मिश्रा बोले- सीएम केजरीवाल ईडी के समन से बचने की कर रहे कोशिश

प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता

बीजेपी के इस प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद हर्षवर्धन, उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश साहिब सिंह, हंसराज हंस, विजेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट, अनिल बाजपेई, जितेंद्र महाजन एवं अभय वर्मा, प्रदेश के महामंत्री एचडी मल्होत्रा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर इस मामले में थोड़ी भी सच्चाई होती तो विधायक खुद भी मामला दर्ज करवा सकते थे। यह पार्टी दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है।

शनिवार को सीएम ने किया था ट्वीट

सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि बीजेपी ने हमारी पार्टी के सात विधायकों से संपर्क किया और कहा कि हम कुछ दिनों के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद हम विधायकों को तोड़ देंगे। 21 विधायकों से बात हो चुकी है और दूसरों से भी बात हो रही है। उसके बाद हम दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ सकते हैं। आपको 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी का टिकट भी देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story