Logo

Delhi political updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनता से मुलाकात कर उनका आभार जताया, वहीं शीर्ष नेतृत्व सरकार गठन की रणनीति बनाने में जुट गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस और अमेरिका दौरे से लौटने के बाद ही शपथ ग्रहण समारोह होगा।  

जेपी नड्डा और अमित शाह की बैठक, सरकार गठन पर चर्चा

चुनाव नतीजों के एक दिन बाद, रविवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान दोनों नेताओं ने दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की। पार्टी के रणनीतिकार यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सरकार गठन की प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़े और नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम न रहे।  

नवनिर्वाचित विधायकों की एलजी से शिष्टाचार मुलाकात

विधायक दल की बैठक से पहले, भाजपा के कई नवनिर्वाचित विधायक दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात के लिए पहुंचे। इनमें से प्रमुख नाम नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का रहा, जो सबसे पहले एलजी से मिले। इसके बाद कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली सहित अन्य विधायक भी एलजी से मिले।  

भाजपा संगठन में बैठकों का दौर जारी

शाम के समय, भाजपा संगठन के महासचिव बीएल संतोष, दिल्ली चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विधायकों के साथ बैठकें की। यह बैठकें लोकसभा क्षेत्रवार सात समूहों में की गईं, जहां विधायकों को जीत की बधाई दी गई और सरकार गठन पर चर्चा हुई। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठकों में विधायकों की राय ली गई कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए।  

विधायक दल की बैठक अगले सप्ताह, तय होगा नया नेता

भाजपा अगले सप्ताह विधायक दल की बैठक आयोजित करेगी, जिसमें नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा अपना नया नेता चुना जाएगा। इसके बाद, आधिकारिक रूप से नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रूप देने की योजना बनाई जा रही है।  

ये भी पढ़ें- दिल्ली: भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने किया ऐलान, मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव पुरी या शिव विहार रखा जाएगा

रामलीला मैदान में हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

भाजपा दिल्ली में एक बड़े जनसमूह के बीच शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की योजना बना रही है। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें रामलीला मैदान सबसे खास विकल्पों में से एक है। इस समारोह में एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।  

भव्य शपथ ग्रहण की तैयारी, बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित

भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गए हैं। पार्टी चाहती है कि यह समारोह दिल्ली की जनता के लिए यादगार बने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस बीच, भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पद के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी, जिससे नई सरकार की औपचारिक प्रक्रिया पूरी होगी। अब सबकी निगाहें अगले हफ्ते होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक पर टिकी हैं, जिसमें दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलेगा और सरकार गठन की दिशा में अंतिम कदम बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-Delhi Elections: अरविंद केजरीवाल ने जोश-जोश में जिन 20 विधायकों का काटा था टिकट, जानें उनमें से कितनी सीटों पर बीजेपी ने किया कब्जा