DEVI Bus Service: दिल्ली सरकार जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए नई बस सेवा शुरू करने जा रही है। सरकार 22 अप्रैल से दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज (DEVI) शुरू करने वाली है, जो कि पहले मोहल्ला बस सेवा के नाम से जानी जाती थी। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस सेवा में पहले चरण में 9 मीटर की 255 बसें रोड पर उतारी जाएंगी। इससे दिल्ली के अंदर लास्ट मील कनेक्टिविटी में सुधार आएगा।
छोटे रूटों पर दौड़ेंगी बसें
दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज बस सेवा के जरिए शहर की मेन सड़कों को आंतरिक सड़कों से कनेक्ट किया जाएगा। इन छोटी बसों का इस्तेमाल उन जगहों पर किया जाएगा, जहां पर बड़ी बसें नहीं जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक, इसके लिए अधिकतर रूट तय कर लिए गए हैं। हालांकि बाद में जरूरत के हिसाब से रूटों को जोड़ा जाएगा। फिलहाल बीजेपी सरकार मोहल्ला बसों को देवी बसों के नाम से लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद मोहल्ला क्लीनिक को आरोग्य मंदिर के नाम से रीब्रांड किया जाएगा।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, देवी बसों का पहला जत्था नांगलोई, गाजीपुर और ईस्ट विनोद नगर डिपो से चलाया जाएगा। इन डिपो पर देवी बस सेवा की 100 बसें खड़ी की जा सकती हैं। इनमें हर एक बस करीब 12 किमी के रूट को कवर करेगी। ये बसें डीटीसी की मेन बसों के रूट से लेकर मेट्रो स्टेशनों के लिए फीडर की तरह काम करेंगी।
देवी बस योजना में कितना लगेगा किराया?
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि देवी बस सेवा योजना में वही किराया वसूल किया जाएगा, जो मोहल्ला बस योजना के लिए प्रस्तावित किए गए थे। इसके मुताबिक, यात्रियों को दूरी के हिसाब से 10, 15, 20 और 25 रुपए के टिकट लेने होंगे। वहीं, महिलाएं पिंक टिकट का इस्तेमाल करके फ्री में सफर कर सकती हैं। बता दें कि इन बसों में कुल 23 सीटें होने के साथ-साथ 13 लोगों के खड़े होने की जगह भी होगी। बता दें कि सरकार की योजना के तहत साल 2015 के आखिरी तक 10 हजार से ज्यादा बसें पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शामिल किए जाएंगे, जिनमें से 80 फीसदी इलेक्ट्रिक होंगी।
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के खिलाफ उठाए बड़े कदम, पड़ोसी राज्य भी बने मददगार