Logo
मोहन सिंह बिष्ट के मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ने का फैसला क्षेत्र में बीजेपी की नई रणनीति को दर्शाता है। पार्टी यहां मुस्लिम वोटों के विभाजन और अपने हिंदू वोट बैंक को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। आइए जानते हैं क्या है समीकरण?

BJP Mustafabad Election Candidate: दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने रंग में लगभग रंगता दिखाई दे रहा है। प्रत्याशियों और पार्टियों के बीच तकरार से जनता हैरान होती नजर आ रही है। मुस्तफाबाद, जो दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों में गिनी जाती है, इस पर बीजेपी ने अनुभवी नेता मोहन सिंह बिष्ट को मैदान में उतारकर एक बड़ा चुनावी दांव खेला है। इस कदम को 60 फीसदी हिंदू आबादी के समर्थन को पक्का करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।  

बीते दिन, बीजेपी ने करावल नगर से विधायक प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटकर कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा था। इससे नाराज बिष्ट ने अपनी असंतुष्टि जाहिर करते हुए रो पड़े थे। पार्टी ने उनकी नाराजगी को गंभीरता से लिया और अब उन्हें तीसरी लिस्ट जारी करते हुए, मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

तीन मुस्लिम उम्मीदवार और पोलराइजेशन का खेल

आपको बता दें कि मुस्तफाबाद से आम आदमी पार्टी ने आदिल अहमद खान को, कांग्रेस ने अली मेहंदी को और एआईएमआईएम ने ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा है। तीनों ही मुस्लिम समुदाय से आते हैं, जिससे इस क्षेत्र में जबरदस्त पोलराइजेशन की संभावना बढ़ गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह स्थिति बीजेपी को सीधे फायदा पहुंचा सकती है।  

बिष्ट की पुरानी पकड़ और नया मौका

मोहन सिंह बिष्ट ने 2008 तक 10 साल तक मुस्तफाबाद का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, सीट बदलने और जातीय समीकरणों के चलते बीजेपी अब तक यहां हारती रही है। लेकिन बिष्ट का कहना है कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है और वह इस सीट को जीतने का पूरा भरोसा रखते हैं। वहीं दूसरी तरफ, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली चुनाव में उतरने से मुस्तफाबाद समेत कई मुस्लिम बहुल सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए चुनौती बढ़ गई है। ओवैसी की पार्टी यहां के मुस्लिम वोटों को बांट सकती है, जिससे बीजेपी को सीधा फायदा हो सकता है।  

बीजेपी की तीसरी सूची और मजबूत तैयारी

असल में बीजेपी ने अपनी तीसरी सूची में केवल एक नाम शामिल किया है, जो मोहन सिंह बिष्ट का है। यह दिखाता है कि पार्टी इस सीट पर रणनीति के तहत चुनावी लड़ाई लड़ रही है। बिष्ट की उम्मीदवारी ने क्षेत्र में नया उत्साह भर दिया है और बीजेपी का प्रचार अभियान तेज हो गया है।  

मुस्तफाबाद से 2020 में कैसा था चुनावी परिणाम?

आम आदमी पार्टी (AAP) के हाजी यूनुस ने 98,850 वोट हासिल कर 53.20 फीसदी वोट शेयर के साथ 20,704 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जगदीश प्रधान को 78,146 वोट (42.06 फीसदी वोट शेयर) मिले, जबकि कांग्रेस के अली मेहंदी को मात्र 5,363 वोट (2.89 फीसदी वोट शेयर) मिले।

ये भी पढ़ें: कपिल मिश्रा और शोएब जमई के बीच जुबानी जंग तेज, जख्मों पर नमक छिड़कने का लगा रहे आरोप

क्या मुस्तफाबाद में बदलेंगे समीकरण?

नतीजों के हिसाब से पिछले चुनावों में जहां मुस्लिम वोट निर्णायक भूमिका में थे, वहीं इस बार हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण बीजेपी के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। अब देखना यह होगा कि क्या बीजेपी इस सीट पर अपना इतिहास दोहरा पाएगी या फिर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठजोड़ से मुकाबला और कड़ा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मादीपुर में फ्लैट में लगी भीषण आग, एक महिला की मौत, दो झुलसे

5379487