बिजवासन सीट पर BJP का परचम: आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP प्रत्याशी को 11 हजार वोटों से हराया

Delhi Assembly Election update: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बिजवासन सीट पर बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। कैलाश गहलोत, जो हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, ने इस सीट पर AAP प्रत्याशी सुरेंद्र भारद्वाज को 11 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी। ताजा आंकड़ों के अनुसार, BJP ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है और 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिससे उसका कुल आंकड़ा 48 तक पहुंच सकता है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पार्टी सिर्फ 18 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है और 4 सीटों पर आगे चल रही है, जिससे उसका कुल आंकड़ा 22 तक सीमित हो सकता है। कुल 70 विधानसभा सीटों के इन नतीजों से यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली में सत्ता परिवर्तन हो रहा है और बीजेपी ने आप से सरकार छीन ली है।
AAP छोड़कर बीजेपी में आए थे कैलाश गहलोत
यह चुनाव इसलिए भी खास था क्योंकि कैलाश गहलोत पहले आम आदमी पार्टी के बड़े नेता थे और केजरीवाल सरकार में मंत्री भी रह चुके थे। चुनाव से पहले उन्होंने AAP छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद बिजवासन सीट पर यह मुकाबला बेहद रोचक हो गया था।
2020 के मुकाबले बदला चुनावी समीकरण
2020 के विधानसभा चुनाव में बिजवासन सीट से AAP के भूपेंद्र सिंह जून ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी के सत प्रकाश राणा को हराया था। लेकिन इस बार समीकरण बदल गए और कैलाश गहलोत की एंट्री से बीजेपी के लिए इस सीट पर राह आसान हो गई। बिजवासन सीट पर इस बार कांटे की टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन बीजेपी ने यह सीट अपने नाम कर ली। शुरुआती रुझानों में ही कैलाश गहलोत लगातार आगे बने हुए थे, और अंत में उन्होंने 11 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
दिल्ली में बीजेपी की बढ़त, AAP के लिए बुरी खबर
बिजवासन ही नहीं, बल्कि दिल्ली की कई अन्य सीटों पर भी बीजेपी को बढ़त मिली है। एग्जिट पोल्स में भी बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया था और नतीजे उसी दिशा में जाते दिखे। आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में कई बड़े झटके लगे, जिनमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज जैसे बड़े नेताओं की हार भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली से 'आप' दा टली: अरविंद केजरीवाल की हार पर क्या बोले कुमार विश्वास और अन्ना हजारे; देखिए वीडियो
क्या कहते हैं चुनावी विश्लेषक?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कैलाश गहलोत जैसे बड़े नेताओं का बीजेपी में शामिल होना और दिल्ली में AAP सरकार के खिलाफ बढ़ती नाराजगी इस चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने वाले मुख्य कारण रहे। बिजवासन सीट पर कैलाश गहलोत की जीत ने यह साबित कर दिया कि जनता ने आम आदमी पार्टी को नकार दिया है और बीजेपी के पक्ष में वोट किया है।
ये भी पढ़ें: Delhi ELection Result: 'अहंकार रावण का भी नहीं बचा था…' स्वाति मालीवाल ने AAP की हार पर कसा तंज, BJP को दी बधाई
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS