Logo
Delhi Assembly Session: दिल्ली बीजेपी मंत्री कपिल मिश्रा ने सदन में अरविंद केजरीवाल को जमकर धोया है। उन्होंने कहा कि झाड़ू वाला ही दारू वाला है। यहां पढ़ें उन्होंने क्या कुछ कहा।

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। आज भी दिनभर दिल्ली की राजनीति में खूब हंगामा होता रहा है। सदन में आज आप सरकार में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाली कैग रिपोर्ट पर चर्चा हुई है। दिल्ली बीजेपी के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने सदन में कैग रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए आप और अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने सदन में कहा कि झाड़ू वाला ही दारू वाला है।

'लोकतंत्र में मालिक सिर्फ जनता है'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल मिश्रा ने कहा कि सदन में जितने भी विधायक दिख रहे हैं, सभी ने राजधानी में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। सभी कभी न कभी जनता के लिए जेल तक गए हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दावा कर दिया था कि आज आप भले ही लूट रहे हैं, लेकिन एक दिन आएगा जब आपको एक-एक रुपये का हिसाब देना होगा। दिल्ली की जनता ने इन लोगों को ये भी बता दिया कि लोकतंत्र में मालिक सिर्फ जनता होती है।

'दिल्ली के मालिक बेरोजगार नेता बन गए'

उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को दिल्ली के मालिक बताते थे, आज जनता ने उनसे सदन में घुसने का भी हक छीन लिया है। उन्होंने कहा कि अगर हम इस रिपोर्ट को एक लाइन में बोलें तो झाड़ू वाला ही दारू वाला है। कहा जाता है कि शराब अच्छे-अच्छों को बर्बाद कर देती है। इस चुनाव ने यह साबित भी कर दिया है, जिन नेताओं ने शराब के ठेके खुलवाए, आज वे बेरोजगार नेता बने घूम रहे हैं।

स्कूलों और मंदिरों के सामने ठेके खोले

कपिल मिश्रा ने कहा कि 2000 करोड़ का घोटाला सिर्फ रेवेन्यू का नुकसान है, जो पैसे सरकार के खजाने में आने चाहिए वे नहीं आए। घोटाला तो इससे भी अधिक बहुत हुए हैं। ये लोग 10 हजार करोड़ पैसा खाने की तैयारी में थे। जो लोग भ्रष्टाचार के नाम पर लड़ने आए थे, वे सबसे अधिक भ्रष्टाचारी और अहंकारी पार्टी बन गई। इसलिए जनता ने उसे वापस भेज दिया। आप ने गुरुद्वारे के सामने ठेका खोला, स्कूलों के सामने, मंदिरों के सामने ठेके खोले गए।

फिर जेल जाएंगे केजरीवाल- कपिल मिश्रा

नई शराब नीति पर कपिल मिश्रा ने कहा कि ईडी की चार्जशीट में साफ लिखा है कि मनीष सिसोदिया के एक गलत फैसले के कारण दिल्ली सरकार को 580 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने इसके अलावा भी केजरीवाल और सिसोदिया पर कई आरोप लगाए हैं। ये लोग सिर्फ बेल पर बाहर आए हुए हैं, ये जल्द ही फिर से तिहाड़ जेल जाने वाले हैं। तिहाड़ जेल की दीवारों पर आज भी लिखा है फिर आएंगे केजरीवाल, वह सचमुच फिर से जेल जाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Delhi Assembly Session: दिल्ली में AAP का हंगामा, आतिशी बोलीं- विधानसभा परिसर में एंट्री पर रोक, कपिल मिश्रा ने किया पलटवार

CH Govt
5379487