Delhi Elections 2025: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को उनकी पिछली 10 गारंटियां गिनाईं। साथ ही पंजाब चुनाव में किए वादे भी याद दिलाए। उन्होंने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को 10 गारंटियां दी थीं। उन्होंने गारंटियां भी पूरी नहीं कीं और दिल्ली का सत्यानाश कर दिया।
दिल्ली की जनता को दी थीं ये गारंटियां
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता में बैठने से पहले लोगों को 10 गारंटियां दी थीं। इन गारंटियों में उन्होंने हर परिवार को 24 घंटे बिजली देने और 200 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी दी थी। 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा देने की गारंटी दी थी। अरविंद केजरीवाल ने 20,000 लीटर फ्री पानी देने की भी गारंटी दी थी। छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा देने, 500 नए स्कूल बनवाने, महिलाओं और छात्रों को बस में फ्री सफर देने की भी गारंटी दी थी।
यमुना को साफ करने की गारंटी भी केजरीवाल जी ने ली थी। हालांकि इनमें से कोई भी काम पूरा नहीं हुआ है। यमुना की हालत तो इतनी ज्यादा खराब है कि यमुना नदी का प्रदूषण निर्धारित स्तर से 500 गुना ज्यादा है। केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल पर आयुष्मान योजना को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने आयुष्मान योजना और आप योजना को भी लागू नहीं किया है।
पंजाब विधानसभा में किए वादे भी नहीं किए पूरे
भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के वादों को याद दिलाते हुए कहा कि पंजाब में साल 2022 में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस समय केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह देने का वादा किया था। पंजाब विधानसभा चुनाव को लगभग तीन साल बीत गए हैं लेकिन अब तक केजरीवाल ने वहां की महिलाओं से किया वादा पूरा नहीं किया है। पंजाब की महिलाएं दिल्ली आकर केजरीवाल के आवास के बाहर धरना दे चुकी हैं। इसके अलावा केजरीवाल ने पंजाब को नशा मुक्त बनाने का भी वादा किया था। इस वादे पर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ा है।
ये भी पढ़ें: भाजपा ने अब तक 58 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, सट्टा किंग की भविष्यवाणी से 'आप' का भयभीत होना लाजमी