Delhi Elections 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी के कई नेता भाजपा में, तो भाजपा के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। अब दिल्ली में भाजपा को एक बार फिर जोरदार झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश रतन ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने पूर्व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में पार्टी का दामन थाम लिया है। 

मनीष सिसोदिया ने किया स्वागत

मनीष सिसोदिया और दुर्गेश पाठक ने बीजेपी नेता प्रवेश रतन का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में विशेष तौर पर निचले तबके और जाटव समाज के लोगों के लिए जो काम हुए हैं, उन्हें देखकर प्रवेश हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं। प्रवेश 15 से 20 सालों से भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। युवा मोर्चा में भी बड़े पद पर रहे और फिर पटेल नगर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। 

 

ये भी पढ़ें- सत्ता में आने पर दिल्ली में देगी 400 यूनिट तक फ्री बिजली

क्या बोले प्रवेश रतन

इस मामले में प्रवेश रतन ने कहा कि वो जिस समाज से आते हैं, उसका अरविंद केजरीवाल के प्रति बहुत प्यार है। वो दिल्ली प्रदेश भाजपा संगठन की कार्यशैली से पीड़ित हैं। अब उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है और अब वो यहीं रहेंगे। वो लंबे समय से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फॉलो कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। 

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां पर आज भी जाटव और निचले तबके के लोगों को दबाया जाता है। अरविंद केजरीवाल ने कम समय में ही जाटव समाज के लिए काफी काम किया है और इससे लोगों को काफी लाभ मिला है। 

बता दें कि आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रवेश रतन को आम आदमी पार्टी की तरफ से आने वाले विधानसभा चुनाव में पटेल नगर विधानसभा से टिकट दी जा सकती है। 

ये भी पढ़ें-सिद्धू मूसेवाला हत्या में शामिल अंकित सेरसा गैंग के 7 साथी गिरफ्तार, होटल संचालक से मांगी थी फिरौती