Logo
Delhi Elections 2025: दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आप ने दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए देने का वाद किया है। इस पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। 

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सभी पार्टियां पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए योजनाएं जारी करने का वादा कर रही हैं। हाल ही में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह देने का वाद किया है। उनके इस वादे के बाद से दिल्ली में सियासत का दौर जारी है।

आम आदमी पार्टी पर हमलावर भाजपा

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह देने का वादा किया है। इसस योजना के तहत आम आदमी पार्टी के नेता महिलाओं के फॉर्म भरने के लिए अपने-अपने इलाकों में सक्रिय हो गए हैं। इस मामले को लेकर भाजपा नेता अक्सर केजरीवाल पर हमलावर रहते हैं और दावा करते हैं कि आप ने पंजाब की महिलाओं से भी यही वादा किया था, लेकिन अब तक वादा पूरा नहीं किया है। वहीं भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यहां तक कह दिया कि दिल्ली सरकार जितने वादे कर रही है, उतना इनका बजट भी नहीं है। 

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की एक और सियासी चाल, पहले बुजुर्गों को पेंशन...अब महिलाओं के लिए किया ऐलान

जुमलेबाज केजरीवाल जनता को देते हैं लॉलीपॉप- रमेश बिधूड़ी

अब इस मामले को लेकर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने भी अरविंद केजरीवाल पर हमला साधा है और उन्हें जुमलेबाज करार देते हुए कहा कि आप सरकार केवल चुनावी वादे करती है और हकीकत में कुछ नहीं करती। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि साल 2015 में अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त पानी और बिजली के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था और बाद में दिल्ली की जनता को 200 यूनिट फ्री की लॉलीपॉप दे दी। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सरकारें पहले से ही महिलाओं को सीधे पैसे दे रही हैं। दिल्ली की जनता अब समझ चुकी है कि केजरीवाल सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं।

कांग्रेस और आप के गठबंधन पर बोले रमेश बिधूड़ी

वहीं उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी के गठबंधन पर कहा कि कांग्रेस और आप एक-दूसरे को ब्लैकमेल कर रहे हैं ताकि वे चुनावी रणनीति में गठजोड़ कर सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो, चाहे आप दोनों पार्टियों की सच्चाई दिल्ली की जनता जान चुकी है और उम्मीद है कि इस बार के चुनावी परिणाम अलग होंगे।

ये भी पढ़ें: वोटर लिस्ट विवाद में 'इलेक्शन कमीशन' की एंट्री, 'आप' की शिकायत पर कसा शिकंजा, दिया ये आदेश

5379487