Delhi New CM: बीजेपी विधायक दल की बैठक कल, तय होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री, जानें क्या है तैयारी?

BJP Legislature Party CM Meeting
X
बीजेपी विधायक दल की बैठक कल
बीजेपी के 48 विधायकों में से 15 विधायकों के नाम छांटे गए हैं, जिनमें से 9 नाम शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। इनमें से ही मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का चयन किया जाएगा। दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है।

Delhi New CM: राजधानी दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक दल की बैठक कल दोपहर को होगी, जिसमें दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है।

48 विधायकों में से 9 नाम होंगे शॉर्टलिस्ट

दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत के बाद अब अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी के 48 विधायकों में से 15 विधायकों के नाम छांटे गए हैं, जिनमें से 9 नाम शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। इनमें से ही मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का चयन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित नाम:

  1. रेखा गुप्ता
  2. प्रवेश वर्मा
  3. मोहन सिंह बिष्ट
  4. विजेंद्र गुप्ता
  5. सतीश उपाध्याय
  6. आशीष सूद
  7. शिखा राय
  8. पवन शर्मा

हालांकि, यह केवल कयास हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान और मध्यप्रदेश की तरह दिल्ली में भी कोई बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं।

नवनिर्वाचित विधायकों से ही चुना जाए मुख्यमंत्री: वरिष्ठ नेता

उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री का चयन पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों में से ही किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई अनुभवी नेता दिल्ली बीजेपी में मौजूद हैं, जिनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष , राष्ट्रीय सचिव और कई पूर्व राज्य पदाधिकारी शामिल हैं। दिल्ली बीजेपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने भी इसी बात पर जोर दिया कि नवनिर्वाचित विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुना जाए, ताकि पार्टी को मिले जनादेश का सम्मान हो सके। उन्होंने विजय कुमार मल्होत्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि अतीत में भी वरिष्ठ नेताओं ने मिसाल कायम की है।

ये भी पढ़ें:- विपक्ष के घेरे में सरकार: भगदड़ हादसे को कांग्रेस ने बताया 'नरसंहार', तो आम आदमी पार्टी ने भी उठाया सवाल

केंद्रीय नेतृत्व करेगा अंतिम फैसला

बीजेपी ने इस बार बिना किसी मुख्यमंत्री पद के चेहरे के चुनाव लड़ा था, इसलिए अब इस पद के लिए केंद्रीय नेतृत्व अहम भूमिका निभाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर सभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।

दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल का वनवास किया खत्म

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) महज 22 सीटें ही जीत पाई। कांग्रेस लगातार तीसरी बार शून्य पर सिमट गई। इससे पहले 1993 में बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनाई थी, लेकिन 27 साल तक सत्ता से दूर रही। इस बार पार्टी ने आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दो-तिहाई बहुमत हासिल किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व किसे दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री नियुक्त करता है और वह राजधानी के विकास की दिशा में क्या कदम उठाते हैं।

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली हादसे पर आरोपों की राजनीति शुरू, केजरीवाल से लेकर पवन खेड़ा तक...जानें किसने क्या कहा?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story