BJP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आज दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। वहीं आगामी चुनाव को देखते हुए जेपी नड्डा ने अपने आवास पर दिल्ली बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग बुलाई है। जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
दरअसल, दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। बीजेपी ने अभी तक 29 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं बाकी सीटों 41 पर प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। वहीं आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) कार्यालय में जाकर अपना नोमिनेशन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी आज दूसरी लिस्ट जारी करेगी। जिसमें 20 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मास्टरमाइंड अरेस्ट, 12वीं का है छात्र
शीशमहल के मुद्दे को भुनाने में लगी बीजेपी
खबरों की मानें, तो बीजेपी दिल्ली चुनाव में शीशमहल मुद्दे को भुनाने का प्रयास कर सकती है। इसके लिए बीजेपी शीशमहल यानी की दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के छोटे मॉडल बनवा रही है। इन मॉडल्स को हर सीट पर लेकर जाया जाएगा और अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार के मामले में घेरने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा बीजेपी अरविंद केजरीवाल की योजनाओं को लेकर भी आम आदमी पार्टी को घेर सकती है।