Delhi News: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद विधानसभा सदन में नजफगढ़, मुस्तफाबाद और मोहम्मदपुर का नाम बदलकर क्रमश: नाहरगढ़, शिव विहार और माधवपुरम रखने की मांग की गई। इसके बाद हिंदू रक्षा दल और गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने अकबर रोड का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज रखने की मांग को लेकर हंगा किया। ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने सरकारी घर का पता खुद ही बदल दिया।
दिनेश शर्मा और कृष्ण पाल गुर्जर ने बदला पता
#WATCH | दिल्ली: भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने-अपने तुगलक लेन आवास की नेमप्लेट बदलकर स्वामी विवेकानंद मार्ग कर लिया है। pic.twitter.com/qcS2J5rS5I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2025
दिनेश शर्मा ने अपने सरकारी मकान की नेम प्लेट पर 6, तुगलक लेन का नाम बदलकर 6, विवेकानंद मार्ग लिखवा लिया। वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने सरकारी मकान की नेम प्लेट पर 8, तुगलक लेन का नाम बदलकर 8, विवेकानंद मार्ग लिखवा लिया। हालांकि नीचे की तरफ छोटे फोन्ट में तुगलक लेन भी लिखा हुआ है।
ये भी पढ़ें: महिला समृद्धि योजना: 2,500 पाने के लिए पूरी करनी होगी ये 3 शर्तें, कहीं आप इस लिस्ट से बाहर तो नहीं?
सपरिवार शिफ्ट हुए दिनेश शर्मा
दरअसल राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा बीते दिन अपने सरकारी आवास में शिफ्ट हुए। इसका पोस्ट भी उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा 'नई दिल्ली के नए आवास स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) में अपने पूरे परिवार के साथ विधि विधानपूर्वक, पूजा-अर्चना करके गृह प्रवेश किया। भाजपा सांसद के खुद ही सरकारी आवास का पता बदलने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
आज नई दिल्ली स्थित नए आवास स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) में सपरिवार विधि विधानपूर्वक, पूजन-अर्चन कर गृह प्रवेश किया।@narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @myogiadityanath @idharampalsingh @pmoindia @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/BayBC9JK9W
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) March 6, 2025
दिल्ली के इन इलाकों का नाम बदलने की मांग
बता दें कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा सदन में नीलम पहलवान ने अपने विधानसभा क्षेत्र नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ रखने की मांग की। आरके पुरम के भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने भीकाजी कामा प्लेस के पास मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम रखने की मांग की। साथ ही डिप्टी स्पीकर और विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव विहार रखने की मांग की। मोहन सिंह बिष्ट ने चुनाव से पहले ही कह दिया था कि अगर वो चुनाव जीतते हैं, तो मुस्तफाबाद का नाम बदलेंगे।
ये भी पढ़ें:- Delhi Budget 2025-26: 'दर्द का प्रचार नहीं...उपचार करेंगे', आगामी बजट से पहले बोलीं सीएम रेखा गुप्ता