Delhi Politics: दिल्ली में चुनाव से पहले भाजपा ने दिल्ली के लोगों से पीने के पानी, सीवरेज की समस्या और गंदगी को दूर करने की बात कही थी। वहीं दिल्ली की विश्वास नगर विधानसभा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने इन वादों को पूरा करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें 100 फीसदी पूरा किया जाएगा। ओपी शर्मा ने बताया कि ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है और सरकार बनते ही तेजी से काम शुरू हो जाएगा।
प्रतिदिन 400 से 500 मिलियन लीटर पीने के पानी की कमी
साथ ही ओपी शर्मा ने कहा कि सिर्फ विश्वास नगर में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में सड़क, पानी और सीवर की समस्या है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। पीने के पानी को लेकर ओपी शर्मा ने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन 400 से 500 मिलियन लीटर पीने के पानी की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए बाहर से पानी लाना होगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के इन 20 इलाकों में पानी को तरसेंगे लोग, यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ा रहा टेंशन
केजरीवाल सरकार पर बोला हमला
उन्होंने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'केजरीवाल सरकार ने पिछले 11 सालों में पानी स्टोरेज के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। इसके लिए हमें युद्ध स्तर पर काम करना होगा, तभी हम दिल्ली वासियों को खुशहाल और विकसित दिल्ली दे पाएंगे।' उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड में 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया है। सरकार का गठन होते ही इस घोटाले की जांच की जाएगी। साथ ही दिल्ली की दूसरी बड़ी समस्या सीवरेज के लिए जल निकासी का स्थायी समाधान किया जाएगा।
भाजपा बदलेगी दिल्ली की सरकार
ओपी शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद दिल्ली की तस्वीर बदलेगी। हम सिर्फ वादे नहीं करते बल्कि काम करके दिखाएंगे। दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और खुशहाल बनाना हमारा लक्ष्य है और हम इसके लिए परियोजनाओं पर काम करेंगे और दिल्ली को साफ पानी, बेहतर सड़कें और मजबूत सीवर व्यवस्था देने का काम करेंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में नए सीएम पर घमासान: बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, आतिशी कुर्सी पर बैठकर भी सीएम नहीं बनीं