Logo
Delhi Budget 2025:  दिल्ली में बजट सत्र के दौरान सदन में नवरात्रि में खुले में मीट बेचने पर बैन लगाने की मांग उठी है। विधायकों का कहना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, जिसके कारण ये मांग उठाई गई है। 

Delhi Budget 2025:  नवरात्रों के दौरान मीट शॉप बंद करने की मांग का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। भाजपा के कई विधायकों ने सार्वजनिक रूप से कहा कि धार्मिक भावनाओं को देखते हुए नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करना चाहिए। इस मामले में रविंद्र सिंह नेगी, मोहन सिंह बिष्ठ और अजय महावर समेत कई नेताओं ने सख्त रुख अपनाया। साथ ही नगर निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस मुद्दे को आज बजट सत्र के दौरान सदन में भी रखा गया।

रविंद्र सिंह नेगी ने उठाया नवरात्रि में मीट बैन करने का मुद्दा

दिल्ली बजट सत्र में पटपड़गंज से विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने नवरात्रि के दौरान मीट शॉप बंद करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने के लिए कहा। उन्होंने कहा लोगों की व्रत, उपवास में मीट की दुकानें देखकर आस्था आहत होती है। लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाना चाहिए। रविंद्र ने कहा कि जब मैं विधायक था, तो मैंने अपने वार्ड से इस पहल की शुरुआत की थी। अब इसे दिल्ली में लागू करने का समय आ गया है। 

ये भी पढ़ें: गर्मियों में बिजली, पानी की समस्या से नहीं जूझेंगे दिल्ली वाले, आशीष सूद ने बताया 100 दिनों का प्लान

मोहन सिंह बिष्ट ने दोहराई मांग

बता दें कि रवि नेगी ने अपने क्षेत्र में मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए डीएम और नगर निगम को पत्र भी भेज दिए हैं। वहीं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने भी इस मांग को दोहराते हुए कहा कि मीट से जुड़ा मुद्दा धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है। वहीं उन्होंने मुस्तफाबाद का नाम बदलने का मुद्दा भी सदन में रखा। उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव विहार रखा जाना चाहिए।

अजय महावर ने जताई नाराजगी

वहीं भजनपुरा से भाजपा विधायक अजय महावर ने खुले में मीट बेचे जाने के मुदद्दे पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लोगों को खुद जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वे लोगों की धार्मिक आस्था का सम्मान करें। खुले में मीट बेचने पर प्रतिबंध लगना चाहिए। इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर को पत्र भेजा गया है। वहीं इस मुद्दे को लेकर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि विधायकों की मांग पर चर्चा की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: एक्शन में प्रवेश वर्मा: एक और इंजीनियर पर गिरी गाज, काम में लापरवाही और मुंह से शराब की बदबू के कारण सस्पेंड

5379487