BJP MLAs Memorandum for Delhi Assembly Special Session: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों ने विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। स्पीकर के कार्यालय में आयोजित इस बैठक में विधायकों ने दिल्ली की मौजूदा स्थिति और जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने की जरूरत पर जोर दिया।

क्या हैं बीजेपी विधायकों की मांगें?

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता समेत बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार कई अहम मुद्दों पर चुप है और दिल्ली की जनता को जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र बुलाकर सरकार को जनता के सवालों के जवाब देने चाहिए। विधायकों ने विशेष सत्र में दिल्ली में जल संकट, प्रदूषण, और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की मांग की।  

स्पीकर से मुलाकात और ज्ञापन सौंपा
 
बीजेपी विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने स्पीकर राम निवास गोयल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना बेहद जरूरी है, ताकि दिल्ली के नागरिकों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जा सके। वहीं, बीजेपी विधायकों ने आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने दावा किया कि सरकार सत्र बुलाने से बच रही है, क्योंकि उसके पास कोई ठोस जवाब नहीं है।  

विशेष सत्र की मांग पर स्पीकर ने क्या कहा?

स्पीकर राम निवास गोयल ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद विधायकों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने सत्र बुलाने के लिए कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई। इन सबके बीच बीजेपी विधायकों का कहना है कि विशेष सत्र बुलाकर सरकार को जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए। इसके जरिए दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान निकल सकता है। 

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर से करेंगे शुभारंभ, AAP जीती तो हर महीने मिलेंगे 18 हजार