Ramvir Singh Bidhuri Resign: दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वो बदरपुर सीट से विधायक चुने गए थे। साथ ही बिधूड़ी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से भी इस्तीफा स्पीकर राम निवास गोयल को सौंपा था, जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है। इसकी जानकारी दिल्ली विधानसभा के डिप्टी सेक्रेटरी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अब उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई विधानसभा सीट पर छह महीने के भीतर उपचुनाव होगा।
इस सीट पर होगा उपचुनाव
रामवीर सिंह बिधूड़ी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। नेता प्रतिपक्ष का पद दिल्ली सरकार में आठवें मंत्री के तौर पर माना जाता है। नेता प्रतिपक्ष को वह सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं जो एक कैबिनेट मंत्री को उपलब्ध कराई जाती हैं। बिधूड़ी के इस्तीफा देने के बाद अब बदरपुर विधानसभा रिक्त हो गई है।
दरअसल, नई लोकसभा का नोटिफिकेशन छह जून को जारी किया गया था। नियमों के मुताबिक, नोटिफिकेशन जारी होने के 14 दिनों के भीतर या तो विधानसभा या लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होता है। ऐसे में रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधायकी छोड़ सांसद बने रहने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें:- पानी की समस्या पर राजनीति तेज: बीजेपी और कांग्रेस ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन, AAP की खोल दी पोल
बीजेपी नेता बिधूड़ी के इस्तीफे के बाद दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या घटकर सात हो गई है। पार्टी ने अभी तक दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति नहीं की है। जानकारी के मुताबिक इस पद के लिए कई लोग रेश में हैं। खास तौर पर रोहिणी विधानसभा से मौजूदा विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के साथ-साथ घोंडा विधानसभा से विधायक अजय महावर का नाम ज्यादा सशक्त माना जा रहा है, हालांकि, अब देखना होगा की बीजेपी आलाकमान किसे चुनती है।