Logo
दिल्ली चुनाव से पहले जारी हलफनामें के मुताबिक 2019 में परवेश वर्मा की कुल संपत्ति 3.2 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 96.5 करोड़ रुपये हो गई है। इस छह साल की अवधि में उनकी संपत्ति में 30 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है।

BJP Candidate Parvesh Verma Networth: दिल्ली विधानसभा 2025 चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवार परवेश साहिब सिंह वर्मा द्वारा दायर हलफनामे में उनकी संपत्ति में भारी बढ़ोतरी का खुलासा हुआ है। 2019 में उनकी कुल संपत्ति 3.2 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 96.5 करोड़ रुपये हो गई है। इस छह साल की अवधि में उनकी संपत्ति में 30 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है।

हलफनामे में क्या है जानकारी?

विधानसभा चुनाव 2025 के हलफनामे में परवेश वर्मा की कुल संपत्ति 115.63 करोड़ रुपये बताई गई है, जबकि 2019 में यह केवल 15.52 करोड़ रुपये थी। उनकी चल संपत्ति (Movable Assets) 96.5 करोड़ रुपये दर्ज की गई है, जो 2019 में 3.2 करोड़ रुपये थी। अचल संपत्ति (Immovable Assets) में भी वृद्धि हुई है, जो 2019 में 12.3 करोड़ रुपये थी और अब 19.1 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, कैश इन हैंड के मामले में मामूली कमी आई है, जो 3 लाख रुपये से घटकर 3.7 लाख रुपये हो गई है। उनके पास 74.37 करोड़ रुपये की देनदारी भी है, जबकि 2019 में यह 4 करोड़ रुपये थी।

आयकर रिटर्न में भी बढ़ोतरी

साल 2023-2024 के आयकर रिटर्न में 19.7 करोड़ रुपये का उल्लेख किया गया है, जबकि 2017-2018 में यह केवल 17 लाख रुपये था। बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है, जहां परवेश वर्मा को आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से चुनौती मिल रही है। दोनों विपक्षी उम्मीदवार भी पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे हैं परवेश वर्मा, जिनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा थे, और संदीप दीक्षित, जो पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं।

ये भी पढ़ें: 'लोकतंत्र का चीरहरण' कर रहे प्रवेश वर्मा, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर ली चुटकी

जूते विवाद में नाम

साथ ही, परवेश वर्मा पर वाल्मीकि मंदिर में मतदाताओं को जूते बांटने का आरोप भी लगाया गया था। हालांकि, उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि वह केवल सफाईकर्मियों को सम्मानित करने के लिए उनके पैरों में जूते रख रहे थे। इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने हैं और वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिनके लिए 1.55 करोड़ से ज्यादा मतदाता चुनाव में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज: चुनाव अधिकारी के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन, 'वोटर्स' को पहनाया था जूता

5379487