BJP's Survey Report: दिल्ली में करीब 30 सालों से सत्ता से दूर भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपना आंतरिक सर्वे कराया है। सर्वे के मुताबिक, 70 विधानसभा सीटों में से 40 से अधिक सीटों पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है।  

गठबंधन की स्थिति में 47 सीटों पर टक्कर

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यदि आप और कांग्रेस गठबंधन करती हैं, तो सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी 47 विधानसभा क्षेत्रों में उनके साथ बराबरी की स्थिति में होगी। इसके पीछे कारण यह है कि गठबंधन की स्थिति में आप और कांग्रेस के बीच वोटों का बंटवारा होगा।  

'आप' कहां आगे?
  
सर्वे में यह भी सामने आया है कि नई दिल्ली, ओखला, ग्रेटर कैलाश और मालवीय नगर जैसी सीटों पर आप फिलहाल बढ़त बनाए हुए है। इन क्षेत्रों में त्रिकोणीय मुकाबला होने के बावजूद आप की स्थिति मजबूत बताई गई है।  

बीजेपी की कैसी है तैयारी?

सोमवार को दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की गई।  

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस जल्द जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन नेताओं को मिल सकता है टिकट

दिल्ली में पिछले चुनावों का हाल

दिल्ली में पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी सत्ता में है। आप ने लगातार दो चुनावों में 70 में से 60 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, बीजेपी दहाई का आंकड़ा पार करने में असफल रही और कांग्रेस पिछले चुनावों में खाता तक नहीं खोल सकी। इस बार बीजेपी हर संभव प्रयास कर रही है कि वह दिल्ली की सत्ता में वापसी कर सके।