दिल्ली चुनाव: जेपी नड्डा ने BJP नेताओं दिया जीत का मंत्र, ये लड़ाई 26 साल बाद पार्टी को सत्ता में वापस लाने की, एकजुट होकर लड़ें

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जेपी नड्डा ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पर बैठक की है। जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं को एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने को कहा है। उन्होंने ये भी कहा इस बार चुनाव जीतने की पूरी संभावना बनी हुई है।;

Update: 2025-01-09 12:41 GMT
The next Chief Minister of Delhi will be selected from these 10 newly elected MLAs!, met JP Nadda
जेपी नड्डा।
  • whatsapp icon

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बैठक ली है। इसमें आगामी चुनाव को रणनीति को लेकर चर्चा की गई। खबरों की मानें, तो नड्डा ने इस बैठक के जरिए दिल्ली बीजेपी के नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमें इस बार एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है क्योंकि हमारे पास आगामी चुनाव जीतने की पूरी संभावना है। 

ये भी पढ़ेंHMPV का खतरा बढ़ा: लखनऊ में 60 वर्षीय महिला संक्रमित मिली, देश में अब तक 10 मामले, जानें कहां कितने केस मिले

दरअसल, दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में 'चुनाव संचालन समिति' की बैठक हुई। इसमें उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को जेपी नड्डा ने संबोधित किया और उनका मार्गदर्शन किया। यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली। खबरों की मानें, तो बीजेपी अध्यक्ष  जेपी नड्डा ने कहा कि जिन नेताओं को टिकट नहीं मिले हैं, वो इस बात का बिल्कुल भी बुरा न मानें। क्योंकि यह लड़ाई भारतीय जनता पार्टी को 26 साल बाद सत्ता में वापस लाने की है। टिकट न मिलने की स्थिति में किसी दल या निर्दलीय चुनाव लड़ने की गलती न करें और नए वोटरों को जोड़ने में पूरी ताकत लगा दें। ज्यादा से ज्यादा नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें। 

इस बैठक के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा जी ने देश को बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं दी हैं।दो से तीन दिन में हमारा घोषणापत्र भी आ जाएगा। जिसको हम संकल्प पत्र कहते हैं और आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बहुत ऊर्जा बढ़ाकर गए हैं...हम जनता के लिए वो सारी सुविधाएं देने जा रहे हैं, जिनको अरविंद केजरीवाल ने झूठे वादे करके और भ्रमित करके धोखा दे दिया।

 

ये भी पढ़ें- मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल: प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत की, तुरंत रेड मारने को कहा

Similar News