Delhi Assembly Elections: दिल्ली में आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इस जनसंपर्क अभियान का खास फोकस अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 12 सीटों और झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में रहने वाले मतदाताओं पर है। इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता झुग्गी-झोपड़ियों में घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे। 

आप के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश कर रही भाजपा

2020 में आम आदमी पार्टी ने एससी के लिए आरक्षित सभी 12 सीटों पर जीत हासिल की थी। इन सीटों पर आम आदमी पार्टी की अच्छी पकड़ मानी जाती है। अब भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी के इस गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए भाजपा लगातार झुग्गी झोपड़ी वाले इलाकों में जाकर लोगों से बातचीत कर रही है और भाजपा के नेता झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर वहां रात भी गुजार रहे हैं। अब जनसंपर्क अभियान के शुरू होने के बाद इन इलाकों का दौरा और भी बढ़ जाएगा। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वार: 'केजरीवाल झुकेगा नहीं' पोस्टर चर्चा में, AAP ने पेश किया नया अंदाज

घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे कार्यकर्ता

अब भाजपा कार्यकर्ता इन इलाकों में लगातार दौरा करेंगे और घर-घर जाकर वोटरों को समझाने की कोशिश करेंगे। भाजपा की तरफ से इस जनसंपर्क अभियान का पहला चरण इस हफ्ते के आखिर तक पूरा होने का प्लान बनाया गया है। इस मामले को लेकर दिल्ली के चुनावी सह-प्रभारी अतुल गर्ग ने कहा कि उन्होंने खुद 6 जिलों का दौरा किया है। इस दौरान संगठनात्मक बैठकें और जनसंपर्क कार्यक्रम भी किए गए हैं। इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली के सभी जिलों को कवर कर लिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने बदली सिसोदिया की सीट तो BJP ने कर दिया अपनी जीत का ऐलान, जारी किया ये पोस्टर

इन एनडीए सहयोगियों को भी मिलेंगी सीटें

बता दें कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपने एनडीए सहयोगियों को साथ लेकर चलने और उन्हें कुछ सीटें देने की योजना बना रही है। 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने JDU को बुराड़ी और संगम विहार दो विधानसभा सीटें दी थीं। उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी ये गठबंधन जारी रहेगा। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर साफ नहीं हो पाया है कि भाजपा जेडीयू को इस बार कितनी सीटें देगी।

इसके अलावा बिहार के दो अन्य एनडीए सहयोगी पार्टियां भी बीजेपी के साथ गठबंधन में दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। ये दोनों दल LJP (राम विलास) और HAM भी अपने उम्मीदवारों के लिए एससी आरक्षित सीटों से चुनाव लड़वाने पर विचार कर रही हैं। हालांकि अंतिम फैसला भाजपा के वरिष्ठ नेता ही लेंगे। उम्मीद है कि इन अटकलों पर भी भाजपा के वरिष्ठ नेता जल्द विराम लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में AAP के बार काउंसिल उपाध्यक्ष की डिग्री पर उठे सवाल, CBI करेगी जांच