BJP final candidates list 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी चौथी और आखिरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने अब तक कुल 68 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि दो सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं। इसमें JDU के शैलेंद्र कुमार बुराड़ी सीट से लडेंगे। इस बार बीजेपी ने कई नई चेहरों को टिकट दिया है, जबकि कुछ पुराने उम्मीदवारों को फिर से मैदान में उतारा है।
बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची:
- ग्रेटर कैलाश: शिखा राय
- संगम विहार: चंदन चौधरी
- बवाना (एससी): रवींद्र कुमार (इंद्रराज)
- दिल्ली कैंट: भुवन तंवर
- त्रिलोकपुरी (एससी): रविकांत उज्जैन
- शाहदरा: संजय गोयल
- बाबरपुर: अनिल वशिष्ठ
- गोकलपुर (एससी): प्रवीण निमेष
- वजीरपुर: पूनम शर्मा
नीतीश कुमार और चिराग पासवान को क्या मिला?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टियों को दो सीटें छोड़ दी हैं। इसके तहत, बुराड़ी सीट पर JD(U) के शैलेंद्र कुमार और देवली सीट पर LJP(R) चुनाव लड़ रहे हैं।
बुराड़ी सीट से JDU के शैलेंद्र कुमार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। बिहार की जनता दल (यूनाइटेड) ने बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। इस सीट पर जेडी(U) के शैलेंद्र कुमार को बीजेपी का समर्थन गठबंधन का हिस्सा होगा, जिससे चुनावी माहौल में एक नया मोड़ आ गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को किया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 83.5 लाख पुरुष, 71.7 लाख महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। दिल्ली के चुनावी मौसम में सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी होने के बाद अब सबकी नजरें बाकी सीटों पर हैं, जिन्हें पार्टी अपने सहयोगियों को दे सकती है।