Delhi Elections 2025: दिल्ली बीजेपी की मंत्री और सांसद बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में संजीवनी योजना नाम की कोई योजना नहीं चल रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के घर जाकर आधार कार्ड, मोबाइल फोन नम्बर और वोटर कार्ड मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ चुनावी छलावा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी महिलाओं और बुजुर्गों से झूठ बोल रही है। बांसुरी स्वराज ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि किसी से भी अपनी निजी जानकारी साझा करें, यह कोई फ्रॉड हो सकता है। बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने स्पष्ट किया है संजीवनी नाम की कोई योजना नहीं है।
'अपना निजी जानकारी न करें शेयर'
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में अपनी हार को देखते हुए केजरीवाल हर दिन एक नई घोषणा कर रहे हैं, जिससे वह अपनी नाकामियों को छुपाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोग आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं, केजरीवाल उस योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दे रहे हैं। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप गलत तरीके से बुजुर्गों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी ले रही है। इसलिए किसी भी राजनीतिक दल को अपनी निजी जानकारी शेयर न करें।
'दिल्ली की महिलाओं को भ्रमित कर रही आप'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी सांसद ने आप सरकार की महिला सम्मान योजना की बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं को 2100 रुपए देने का झूठ बोल रही है। कैबिनेट नोट सैंक्शन किया गया है जिसमें 1000 रुपए देने की बात कही गई है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि मार्च में आप सरकार ने महिलाओं को 1000 रुपए देने की घोषणा की थी और कहा था कि सितंबर-अक्टूबर तक महिलाओं के अकाउंट में पैसे आ जाएंगे। लेकिन दिसंबर आ गया और अभी तक किसी को पैसा नहीं मिला है। उस दौरान भी आम आदमी पार्टी ने रजिस्ट्रेशन करने का अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि पंजाब की तरह दिल्ली की महिलाओं के साथ भी धोखाधड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है।
'10 सालों में साफ पानी नहीं दे पाए केजरीवाल'
बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि वह आज तक पूरी दिल्ली को साफ पानी नहीं दे पाए, लेकिन चुनाव को नजदीक आता देखकर एक नल से पानी पीने का नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक दिल्ली के सभी लोगों को साफ पानी मिल जाना चाहिए था, आप सरकार और केजरीवाल 10 सालों में भी यह काम नहीं कर पाए। आगे उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की जनता केजरीवाल को कोई अवसर नहीं देने वाली है।