BJP Sankalp Patra: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जेपी नड्डा आज जारी करेंगे संकल्प पत्र, 70 में से 68 सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज दोपहर दो बजे अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। इस दौरान भाजपा कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकती है।;

Update: 2025-01-17 05:05 GMT
The next Chief Minister of Delhi will be selected from these 10 newly elected MLAs!, met JP Nadda
जेपी नड्डा।
  • whatsapp icon

BJP Sankalp Patra: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र आज घोषित किया जाएगा। इस संकल्प पत्र को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जारी करेंगे। अब देखना ये होगा कि बीजेपी की चुनावी वादों की पोटली में दिल्ली के लोगों के लिए क्या खास रहने वाला है।

दरअसल, दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव में एक महीने से भी कम का समय रह गया है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद बीजेपी दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए कई बड़े वादे कर सकती है। बीजेपी का यह संकल्प पत्र आज दोपहर दो बजे जारी किया जाएगा। दिल्ली की जनता उम्मीद कर रही है कि भाजपा का संकल्प पत्र कांग्रेस की गारंटी और आम आदमी पार्टी के वादों से बेहतर होने वाला है। ऐसे में बीजेपी का फोकस दिल्ली के युवाओं और महिलाओं पर हो सकता है।

बीजेपी के संकल्प पत्र में ये हो सकता है

-बीजेपी दिल्ली के लिए अपने संकल्प पत्र में महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं का ऐलान कर सकती है। इसमें महिलाओं के लिए सम्मान राशि का भी ऐलान हो सकता है।

-महिलाओं के लिए बसों में यात्रा फ्री रहने का ऐलान कर सकती है।

-युवाओं के लिए कॉलेज में पढ़ाई के लिए लोन देने का ऐलान कर सकती है।

-दिल्ली में नए स्कूल और कॉलेज खोलने का ऐलान किया जा सकता है।

-झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को फ्लैट देने का ऐलान किया जा सकता है।

-इसके अलावा भाजपा दिव्यांग, विधवा, बुजुर्ग और 1984 के दंगा पीड़ितों के पेंशन में वृद्धि करने का भी ऐलान कर सकती है।

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की ये है गारंटी

- कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए महिलाओं के लिए 'प्यारी दीदी योजना' का ऐलान किया है। इसमें सत्ता में आने पर हर महीने महिलाओं को 25,00 रुपये दिए जाएंगे।

- कांग्रेस ने 'जीवन रक्षा योजना' का ऐलान भी किया है। इसके तहत सत्ता में आने पर दिल्ली के लोगों के लिए 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की गई है।

- कांग्रेस ने 'युवा उड़ान योजना' की भी गारंटी दी है।इसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 8,500 रुपये हर महीने देने का वादा किया है।

- इसके अलावा कांग्रेस ने महंगाई मुक्ति योजना का भी ऐलान किया है। इसमें कांग्रेस ने कहा है कि अगर दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो महंगाई मुक्ति के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और मुफ्त राशन किट भी दी जाएगी।

-वहीं कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव को लेकर 'फ्री बिजली योजना' का ऐलान भी किया है। इसके तहत दिल्ली के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की गारंटी दी गई है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: क्या प्रवेश वर्मा को सता रहा नामांकन रद्द होने का डर, इसलिए केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारी अपनी पत्नी

बीजेपी ने 68 विधानसभा सीटों पर घोषित किए अपने उम्मीदवार 

बता दें कि बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 68 पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। जबकि दो सीटें पार्टी ने अपने सहयोगी दलो के लिए छोड़ दी है। इसमें बुराड़ी और देवली विधानसभा सीट शामिल है। इसमें एक सीट जनता दल (यूनाइटेड) और दूसरी सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए छोड़ी गई है।

ये भी पढ़ेंदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, ये रही पूरी लिस्ट

Similar News