दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले दलित समाज को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में घमासान चल रहा है। जहां एक तरफ आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अमित शाह के संसद में अंबेडकर को लेकर दिए बयान को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं और इस विवाद को लेकर दलित समाज के लोगों को बीजेपी के खिलाफ करने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी आरक्षण पर दिए गए बयान को लेकर केजरीवाल के पुराने वीडियो निकाल कर पलटवार कर रही है। भाजपा ने केजरीवाल के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिनमें वह यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि जिस परिवार में एक बार आरक्षण मिल जाए, उसे दोबारा उसका फायदा न दिया जाए। इतना ही नहीं बीजेपी ने इसी तरह का सीएम आतिशी का भी एक ट्वीट खोज निकाला है।
बीजेपी ने केजरीवाल को घेरा
बीजेपी के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने केजरीवाल का एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि वह आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी को आरक्षण विरोधी बताते हुए उन्होंने लिखा कि इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल आरक्षण को खत्म करने का फार्मूला बता रहे हैं और साथ ही यह भी कह रहे हैं कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए। जबकि बाबा साहेब अंबेडकर की कल्पना और संविधान में सामाजिक अस्पृश्यता को आधार पर आरक्षण दिया गया है। उन्होंने लिखा कि केजरीवाल दलित, अंबेडकर और संविधान विरोधी हैं। अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म करके रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देना चाहती है।
ये भी पढ़ें: भीमराव अंबेडकर के नाम पर सियासत: अमित शाह के बयान पर अरविंद केजरीवाल का निशाना, संजय सिंह ने भी कसा तंज
क्या था केजरीवाल का बयान
अमित मालवीय की तरफ से अरविंद केजरीवाल का जो वीडियो शेयर किया गया, उसमें केजरीवाल कह रहे हैं कि अगर किसी परिवार को एक बार आरक्षण मिल जाए, तो दोबारा से उसे आरक्षण नहीं मिलना चाहिए क्योकि उससे उनका परिवार आगे बढ़ गया है। इसके बाद किसी दूसरे परिवार को आरक्षण दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही केजरीवाल कहते हैं कि उनका मानना है कि अगर समाज के किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी है, तो उन्हें इसका लाभ न मिलकर किसी और को आरक्षण मिलना चाहिए।
बता दें कि यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन उस समय तक आम आदमी पार्टी का गठन हो चुका था क्योंकि इस वीडियो में केजरीवाल ने 'मैं हूं आम आदमी' वाली टोपी पहने हुए एक कमरे में युवाओं को संबोधित कर रहे हैं।
आतिशी का आरक्षण पर पुराना ट्वीट
बीजेपी ने आतिशी के आरक्षण पर किए गए एक ट्वीट को लेकर भी आप को घेरा है। यह ट्वीट 4 अप्रैल 2014 का है जिसमें एक यूजर के सवाल के जवाब में आतिशी ने लिखा था कि जिन लोगों को आरक्षण का लाभ मिल चुका है, उनकी अगली पीढ़ी को लाइन में सबसे पीछे रखा जाए।