Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब पॉलिसी घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के चौथे समन के बाद बावजूद आज गुरुवार को एजेंसी के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ गोवा जा रहे हैं। समन को अवैध और अमान्य बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब भी ऐसे नोटिस भेजे गए हैं, उन्हें अदालतों ने रद्द कर दिया है। मैंने ईडी को कई बार लिखा है, लेकिन वे जवाब नहीं दे रहे हैं। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
गौरव भाटिया बोले- जिन्हें कट्टर ईमानदार कहा, वो...
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा था और उनसे पूछताछ करना चाहती थी...लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अरविंद केजरीवाल डर गए? भारत में सबसे बड़ा कट्टर बेईमान, कांप रहा है थर-थर। सर्दी में भी पसीने निकल रहे हैं। अब आप जान गए हैं कि कौन आरोपी सलाखों के पीछे है। उन्होंने 'कट्टर ईमानदार' कहा था और जो 'कट्टर बेईमान' निकला।
गौरव भाटिया ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह, उन्हें शराब घोटाले का सरगना कह रहे हैं। कहना गलत नहीं होगा शराब घोटाले का सरगना ईडी से अपना समन वापस लेने के लिए कह रहा है। वह ईडी से सवाल कर रहा है। अगर अराजकता का कोई उदाहरण है, जिसके डीएनए में अराजकता है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं।
#WATCH | BJP national spokesperson Gaurav Bhatia says, "...ED sent fourth summon to Arvind Kejriwal and wanted to question him...But what happened that Arvind Kejriwal is scared?...You now know that the accused who is behind bars, who he called 'kattar imandaar' and who turned… pic.twitter.com/pIrTggS9AA
— ANI (@ANI) January 18, 2024
केजरीवाल ने समन को राजनीतिक साजिश बताया
सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये नोटिस एक राजनीतिक साजिश के तहत भेजे जा रहे हैं। यह जांच 2 साल से चल रही है और उन्हें अभी तक कुछ नहीं मिला है। अदालतों ने एजेंसी से कई बार पूछा है कि क्या कहीं से कोई वसूली की गई है। कितने पैसे मिले हैं? लोगों को पीटा जा रहा है और गलत बयान लिए जा रहे हैं। चुनाव से 2 महीने पहले मुझे नोटिस क्यों भेजा गया है? क्योंकि वे चाहते हैं कि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार करना बंद कर दूं। इन सबका मकसद चुनाव से पहले किसी भी तरह से केजरीवाल को रोकना है।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ED ने मुझे चौथा नोटिस भेजा है... यह सभी नोटिस अवैध और अमान्य हैं। यह नोटिस एक राजनैतिक षड्यंत्र के तहत भेजे जा रहे हैं। यह जांच 2 साल से चल रही है, 2 साल में इन्हें कुछ नहीं मिला... लोकसभा चुनाव के 2 महीने पहले अचानक मुझे… pic.twitter.com/GR8NxIj8Sy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
ईडी ने जारी किए थे तीन समन
केजरीवाल को इससे पहले ईडी ने तीन समन भेजे थे। 3 जनवरी, 2 नवंबर और 22 दिसंबर को जारी हुए समन को केजरीवाल अवैध बताकर नजरंदाज कर चुके हैं। ईडी इस मामले में पॉलिसी निर्माण, इसे अंतिम रूप देने से पहले हुई बैठकों और रिश्वतखोरी के आरोपों जैसे मुद्दों पर केजरीवाल का बयान दर्ज करना चाहती है।