Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह आप के नाम हटवा रही है। केजरीवाल ने कहा कि कि बीजेपी ने पिछले एक से डेढ़ महीने में 11 हजार मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटवाने के लिए चुनाव आयोग को आवेदन दाखिल किए हैं। जिसके बाद अब बीजेपी ने केजरीवाल के इन आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल डर गए हैं क्योंकि फर्जी रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के वोट पकड़े जा रहे हैं, जो वोट बैंक फोर्ड फाउंडेशन से केजरीवाल को मिले पैसे से खरीदे जाते थे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की चोरी पकड़ी जा रही है जिससे उन्हें बौखलाहट हो रही है।

'नाम पढ़ूंगा तो केजरीवाल को दिक्कत हो जाएगी'

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में एक भी फर्जी वोट नहीं डलने देगी। उन्होंने कहा कि मोतीनगर विधानसभा की पूरी छानबीन की गई है, और जो लोग मर गए या वहां से शिफ्ट कर गए उनकी कुल संख्या 6584 है।

आगे उन्होंने केजरीवाल के आंकड़े को गलत बताते हुए कहा कि शाहदरा में 1 लाख 97 हजार 287 वोट हैं। दरअसल आपको बतो दें कि केजरीवाल ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि शाहदरा में 1 लाख 86 हजार वोट हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कई लिस्ट दिखाई और एक लिस्ट दिखाते हुए कहा कि नाम लूंगा तो केजरीवाल को तकलीफ हो जाएगी

2014 से चल रही है आप की साजिश- बीजेपी

वीरेंद्र सचदेवा ने एक आंकड़ा बताते हुए कहा कि मई लेकर 30 नवंबर तक नए वोट बनाने के 5 लाख 33 हजार 778 आवेदन आए हैं। उन्होंने कहा कि ये 2014 से लगातार चली आ रही सोची समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल 2015 में चुनाव जीते और मई 2014 से लेकर 2015 के बीच में 13 लाख वोट बने। उसके बाद 2020 में दोबारा विधानसभा चुनाव होने से पहले 2019 से 2020 के बीच अचानक से 10 लाख वोट बढ़ गए। और अब 2025 के चुनाव से पहले साढ़े 5 लाख वोटों के आवेदन आ रहे हैं।

'किसी बूथ पर फर्जी वोट नहीं डलने दूंगा'

बीजेपी ने आप पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी अवोध रूप से बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को घुसा रही है। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कब तक रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर निर्भर होकर सरकार बनाते रहोगे। उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी बूथ पर एक भी फर्जी वोट नहीं डलने दूंगा।

ये भी पढ़ें:  विधानसभा चुनाव में आप के लिए बड़ा मुद्दा बनी कानून व्यवस्था, केजरीवाल लगातार बीजेपी पर साध रहे निशाना