Ayodhya Ramlala Darshan: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के सभी जिलों के लोगों को रामलला का दर्शन कराएगी। पहले चरण में दिल्ली से 21000 लोगों को तीर्थाटन के लिए अयोध्या भेजा जाएगा। इस क्रम में भगवान राम के दर्शन करने का सबसे पहले अवसर चांदनी चौक के लोगों को मिलेगा। इसकी जानकारी बीजेपी के प्रवक्ता की तरफ से दी गई है।
चांदनी चौक इलाके के लोग पहले जाएंगे अयोध्या
एक खास रणनीति के तहत बीजेपी ने अगले सप्ताह पांच स्पेशल ट्रेनों के जरिए तीर्थयात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया है। 5 फरवरी को 1500 लोगों को ट्रेन से अयोध्या पहुंचाने की प्लानिंग की गई है। सबसे पहले चांदनी चौक इलाके के लोग रामलला के दर्शन के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 6 फरवरी को केशवपुरम के लोगों के दूसरे जत्थे को अयोध्या भेजा जाएगा। हालांकि, यह सब फ्री नहीं होगा। इसके लिए लोगों से शुल्क भी लिया जाएगा। प्रत्येक तीर्थयात्री से बीजेपी आने-जाने, ठहरने, खाने-पीने और मंदिर दर्शन कराने तक 800 रुपये लेगी। योजना के तहत 5, 6, 8 और 9 फरवरी को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली वाले अयोध्या धाम जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha पर जामिया में लगे 'बाबरी' के नारे, पुलिस बल तैनात
बीजेपी ने बनाई योजना
आप ने पहले कहा था कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली सरकार ने राम लला के दर्शन के लिए अतिरिक्त जत्थे अयोध्या भेजने की योजना बनाई है। लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ, दिल्ली बीजेपी ने भी कई आउटरीच कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इनमें से एक हनुमंत कथा भी शामिल है। लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए अप्रैल और मई के बीच देश भर में आम चुनाव होने की उम्मीद है। शहर में आम चुनाव के दौरान पार्टियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलने की संभावना है। पिछले दो आम चुनावों में भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार आप और कांग्रेस इंडिया ब्लॉक के तहत मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।