दिल्ली में BJP सरकार: देश की राजधानी का कौन होगा CM? प्रवेश वर्मा से लेकर मनोज तिवारी...रेस में 4 नाम

Delhi New CM Race: दिल्ली में बीजेपी की जीत के साथ ही दिल्ली के नए सीएम को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। इस रेस में बीजेपी के 4 नेताओं का नाम सामने आ रहा है, जिन्हें दिल्ली की कमान सौंपी जा सकती है।;

Update:2025-02-08 16:59 IST
दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन? - बांसुरी स्वराज, मनोज तिवारी, वीरेंद्र सचदेवा और प्रवेश वर्मा।Delhi Assembly Election 2025
  • whatsapp icon

Delhi New CM Race: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है। बीजेपी ने एकतरफा मुकाबला जीत कर सरकार बनाने के लिए दावा ठोक दिया है। बीजेपी 27 सालों के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने वाली है। माना जा रहा था कि आप और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है, लेकिन बीजेपी ने एकतरफा मुकाबला अपने नाम कर लिया है। बीजेपी की जीत के साथ ही यह चर्चा शुरू हो गई है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा। इस रेस में बीजेपी के 4 नेताओं का नाम सामने आ रहा है।

पहला कैंडिडेट प्रवेश वर्मा: प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत मिली है। उन्होंने केजरीवाल को 4,089 वोटों से हराया है। गौर करने वाली बात यह भी है कि दिल्ली का इतिहास रहा है कि जिन्होंने भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज किया है, वह दिल्ली का मुख्यमंत्री बनता है। ऐसे में उम्मीद है कि बीजेपी प्रवेश वर्मा को सीएम बना सकती है।

दूसरा कैंडिडेट वीरेंद्र सचदेवा: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने चुनाव नहीं लड़ा था। उन्होंने कहा था कि मैं सभी सीटों के लिए पार्टी की ओर से कैंपेन करूंगा। अब जब भाजपा को जीत मिली है, तो उम्मीद है कि वीरेंद्र सचदेवा को भी दिल्ली का सीएम बनाया जा सकता है।

तीसरा कैंडिडेट मनोज तिवारी: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दिल्ली में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरा थे। इस बार भी बीजेपी की जीत में मनोज तिवारी की अहम भूमिका रही है, ऐसे में उम्मीद है कि भाजपा उन्हें सीएम बना सकती है।

चौथा कैंडिडेट बांसुरी स्वराज: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी सीएम कैंडिडेट की रेस में है। वह दिल्ली की पूर्व सीएम सुषमा स्वराज की बेटी है और दिल्ली में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज की थी। ऐसे में उनका नाम भी सीएम की रेस में आ रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि बीजेपी इन चारों में से किसे सीएम बनाती है।

ये भी पढ़ें:- Delhi ELection Result: 'अहंकार रावण का भी नहीं बचा था…' स्वाति मालीवाल ने AAP की हार पर कसा तंज, BJP को दी बधाई

Similar News