Delhi News: दिल्ली में खुले नाले में गिरने से सात साल के बच्चे की मौत, चार दिन बाद बरामद हुआ शव

7-year-old boy died
X
सात साल के बच्चे की मौत
दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में खुले नाले में गिरने से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर बच्चे के परिजनों को सौंप दिया है।

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक सात साल के बच्चे की नाले में गिरने से मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि 24 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनके बेटा शाम 6 बजे के आसपास लापता हो गया है। जिसके बाद अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था और लड़के के पता लगाने का प्रयास किया गया। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए है। चार दिन बाद बच्चे की लाश को नाले से बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि बच्चे की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही थी। रविवार को मुस्तफाबाद में एक स्कूल के पास एक और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसमें एक लड़का फुटपाथ पर चलते हुए और कूड़ा इकट्ठा करते हुए दिखा और वह अचानक नाली में गिर गया। इसके बाद पुलिस ने नाले की तलाशी ली और इसके बाद बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि बच्चे का शव बरामद करने के बाद उसके माता-पिता को उसकी पहचान के लिए बुलाया गया। बच्चे के परिजनों ने उसके शव को पहचान कर ली।इसके बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

कहा जा रहा है कि नाला लगभग छह फीट गहरा और तीन फीट चौड़ा है। पुलिस ने कहा कि यह लगभग स्लैब से ढका हुआ है, लेकिन कुछ जगहों पर एक या दो स्लैब गायब हैं। जिस स्थान पर लड़का नाले में गिरा, वहां से दो स्लैब गायब थे।"

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के खजूरी खास में एक खुले नाले में गिरने से ढाई साल की एक बच्ची की जान चली गई थी। वहीं सितंबर में दिल्ली के भजनपुरा में एक खुले नाले में गिरने से एक 32 साल के युवक की मौत हो गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story