Delhi School Bomb Threat: सोमवार सुबह दिल्ली के 40 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में ईमेल स् बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। इनमें दिल्ली के कई बड़े स्कूल शामिल हैं। जिसके चलते स्कूल के बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। धमकी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने बिना किसी देरी के फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच की जा रही है।

क्या लिखा है ईमेल में और क्या है डिमांड?

जानकारी के मुतबिक, जो धमकी भरा ईमेल मिला है, उसमें लिखा है कि मैंने बिल्डिंग के अंदर कई बम लगा रखे हैं। ये बम बहुत ही छोटे हैं और बहुत अच्छे तरीके से छिपाए गए हैं। ईमेल में यह भी लिखा है कि इस बम से बिल्डिंग को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। लेकिन, बम फटने से बहुत से लोग घायल हो जाएंगे। आप सभी कष्ट सहने और शरीर के अंग खोने के पात्र हैं। आगे चेतावनी देते हुए ईमेल में लिखा है कि अगर उसे 30,000 डॉलर नहीं दिया गया तो वह बमों में विस्फोट कर देगा।

दिल्ली के कई स्कूलों को ईमेल से मिली बम से उड़ाने की धमकी

जांच कर रही पुलिस

जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम और दमकल विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों में पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने ईमेल भेजने वाले का पहचान करने के लिए आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है, जिससे पता चल सके कि ये धमकी भरे ईमेल किसके द्वारा भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 44 नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,आरोपी ने की 30 हजार डॉलर की मांग, बच्चों को भेजा गया वापस